हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए नए सबूत सामने आ रहे हैं। अब हरियाणा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक वीडियो में आरोपी सचिन को सूटकेस घसीटते हुए देखा गया।

 

इस फुटेज को पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी सचिन को रोहतक में उनके घर पर झगड़े के दौरान मोबाइल के चार्जर गला घोंटने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

 

कथित तौर पर सचिन ने हिमानी नरवाल का गला घोंटने के बाद उनके शव को एक सूटकेस में छिपा दिया। शनिवार को रोहतक में एक सूटकेस में हिमानी का शव मिला।

 

यह भी पढेंः  हिमानी नरवाल मर्डर केस: 1 आरोपी गिरफ्तार, SIT से बड़े खुलासे की उम्मीद

 

मोबाइल चार्जर से घोंटा गला

सोमवार को सचिन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक उसने गला घोंटकर कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी। सचिन एक शादीशुदा व्यक्ति है जिसके दो बच्चे हैं और जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है, इसके बाद, उसने उसके गहने, लैपटॉप और अंगूठी चुरा ली और इन सामानों को अपनी दुकान में छिपाने के लिए हिमानी के स्कूटर पर सवार होकर झज्जर चला गया।

 

बाद में उस रात वह उसके घर लौटा, उसकी लाश को एक काले सूटकेस में रखा और ऑटो रिक्शा लेकर सांपला बस स्टैंड पहुंचा। बाहर आकर उसने सूटकेस फेंक दिया और भाग गया।

 

 

दिल्ली से हुआ था गिरफ्तार

एडिशनल डीजीपी केके राव ने बताया कि झज्जर जिले के रहने वाले सचिन को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। उसे रोहतक कोर्ट में पेश किया गया और तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। 

 

राव ने बताया कि जब शव मिला तो आरोपी की तलाश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) समेत आठ टीमें बनाई गईं। परिवार द्वारा पीड़िता की पहचान किए जाने के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ी।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा: सूटकेस में मिली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश

 

सोशल मीडिया से संपर्क में था

पिछले डेढ़ साल से आरोपी सोशल मीडिया के जरिए हिमानी के संपर्क में था और उसके घर भी आया करता था। पुलिस ने खुलासा किया कि 27 फरवरी को सचिन उससे मिलने आया था और पैसों को लेकर दोनों में बहस हुई थी। शव परिवार को सौंपे जाने के बाद सोमवार शाम को हिमानी का अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस नेता के मुताबिक वह लॉ की पढ़ाई कर रही थी।