महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों के केंद्र में आ गए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए उनके बयान पर मचे बवाल के बीच चव्हाण ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे। उनके इस रुख के बाद सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है, जहां बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस ने खुद को चव्हाण के बयान से अलग करते हुए भारतीय सेना के समर्थन की बात कही है। इस पूरे विवाद ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना के सम्मान और राजनीतिक जिम्मेदारी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बहस को हवा दे दी है।

 

बुधवार को पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है और वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस हफ्ते पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मई में पाकिस्तान के साथ हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले ही दिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया।

 

यह भी पढ़ें-  दोस्ती, अपराध और अदावत..., क्या है धनजंय सिंह और अभय सिंह की दुश्मनी की कहानी?

विवाद पर क्या बोले चव्हाण

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए चव्हाण ने कहा, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। मुझे किसी बात के लिए खेद जताने की जरूरत नहीं है। मैंने कोई गलत टिप्पणी नहीं की है।' यह बयान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है।

 

पृथ्वीराज चव्हाण का दावा था कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारतीय वायुसेना के कुछ विमान पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए थे। उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन आधे घंटे की हवाई झड़प में भारत को नुकसान हुआ और इसके बाद भारतीय वायुसेना को पूरी तरह ग्राउंड कर दिया गया। उनका कहना था कि ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से अगर कोई विमान उड़ान भरता, तो उसके गिराए जाने की आशंका थी।

 

यह भी पढ़ें- बोंडी बीच फायरिंग: साजिद अकरम का भारत से कनेक्शन, तेलंगाना पुलिस ने किया कंफर्म

ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ था

बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। भारतीय सेना के अनुसार, इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन दिन तक सैन्य तनाव रहा, जो 10 मई को पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम की मांग के बाद खत्म हुआ।

 

चव्हाण के बयान पर बीजेपी ने कड़ा हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का सेना का अपमान करना आदत बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भी पहले ऐसे बयान दे चुके हैं और यही वजह है कि पार्टी ऐसे नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती।

 

वहीं, कांग्रेस ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से खुद को अलग करते हुए साफ किया कि पार्टी भारतीय सेना के साथ खड़ी है। झारखंड से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि चव्हाण अपने बयान के स्रोत खुद बता सकते हैं लेकिन कांग्रेस को अपनी सेना पर गर्व है और पार्टी आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के साथ खड़ी है।