मलियाली फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल कोदादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया जाएगायह घोषणा शनिवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कीदादासाहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान हैमोहनलाल भारत के प्रसिद्ध अभिनेता हैंउन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड और हिन्दी फिल्मों में भी अभिनय किया है

 

मोहनलाल अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक और निर्माता भी हैंभारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नेएक्सपर एक पोस्ट में कहा कि दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 22 सितंबर से शुरू होगी फसलों की खरीद, किसानों को राहत

मंत्रालय ने क्या कहा?

मंत्रालय ने आगे कहा, 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर, भारत सरकार को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगाइसने कहा कि मोहनलाल का सिनेमाई सफर बेहतरीन रहा है जो पीढ़ियों को प्रेरित करता है'

 

350 से अधिक फिल्मों में अभिनय

मंत्रालय के मुताबिक, मोहनलाल की बेजोड़ और बहुमुखी प्रतिभा और अथक मेहनत ने भारतीय फिल्म इतिहास में एक स्वर्णिम मानक स्थापित किया हैइसमें कहा गया है कि 65 साल अभिनेता को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 23 सितंबर को इस पुरस्कार से सम्मानित किा जाएगाचार दशक से अधिक के करियर में, मोहनलाल ने मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है

 

यह भी पढ़ें: अब ट्रेन में सस्ता मिलेगा पानी, रेलवे ने रेल नीर की घटाई कीमत

लोकप्रिय फिल्में कौन सी हैं?

मोहनलाल की कुछ सबसे लोकप्रिय और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों में 'थनमथ्रा', दृश्यम', 'वानप्रस्थम', 'मुन्थिरिवल्लिकल थलिर्ककुम्बोल' और 'पुलीमुरुगन' शामिल हैंमोहनलाल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ केरल राज्य पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं

मिल चुका है पद्म भूषण सम्मान

मोहनलाल को कला में उनके योगदान के लिए 2001 मेंपद्म श्रीऔर 2019 मेंपद्म भूषणसे सम्मानित किया गयापूर्व में सत्यजीत रे, दिलीप कुमार, राज कपूर, देवानंद, लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित प्रमुख निर्देशकों, अभिनेताओं, गायकों आदि को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है