पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर किए गए भारत के हमले के बाद देश-विदेश से प्रतिक्रिया आने लगी है। दुनियाभर के देश इस पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच भारत में विपक्ष के नेताओं ने भी इस हमले का स्वागत किया है। तमाम पार्टियों के नेताओं ने भारतीय सेना पर गर्व जााहिर किया है और इस हमले के बाद एकजुटता जाहिर की है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लिखा है कि सैन्य बलों पर गर्व है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। दूसरी तरफ, हमले के बाद से ही LoC पर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वायुसेना भी अलर्ट मोड पर है और सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है।
बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जिसका घर पुंछ जिले के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था। उसकी 13 वर्षीय बेटी घायल हो गई। पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण गोलाबारी के कारण पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में नौ और नागरिक भी घायल हो गए जिनकी हालत स्थिर बताई गई है।अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, मीडिया क्यों बुलाने लगे शहबाज?
राहुल और खड़गे ने क्या कहा?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा है, 'सैन्य बलों पर गर्व है। जय हिंद!' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, 'पाकिस्तान और PoK से पैदा होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन से, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है।'
खड़गे ने आगे कहा, 'राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोच्च है।'
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हड़कंप, दुनिया के अखबारों ने क्या कहा?
ओवैसी बोले- ऐसी सीख दो कि दूसरा पहलगाम न हो
AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हमले का स्वागत करते हुए लिखा है, 'मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!'
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने X पोस्ट में लिखा है, 'हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।'
यह भी पढ़ें- '15 दिन गम के, अब बदला पूरा,' ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहे लोग?
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में सीमा पर अकारण गोलीबारी की यह लगातार 13वीं रात थी। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।