ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत राजस्थान में एक सरकारी कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ा गया है। इस कर्मचारी का नाम सकूर खान मंगलियार है जो राज्य के रोजगार विभाग में काम करता है। सकूर को जैसलमेर में उसके दफ्तर से CID और खुफिया एजेंसियों की टीम ने हिरासत में लिया। अब उसे पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया जा सकता है। इसके अलावा अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि उसका सीमा क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से कोई संदिग्ध संबंध तो नहीं है।

 

सात बार जा चुका पाकिस्तान

सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले पर कोई राजनीतिक टिप्पणी करने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, मंगलियार पहले की कांग्रेस सरकार के समय एक कांग्रेस नेता के निजी सहायक के तौर पर काम कर चुका है।

 

वह बड़ौदा गांव की मंगलिया ढाणी में रहता है, जो पाकिस्तान सीमा के पास है। उस पर कई हफ्तों से निगरानी रखी जा रही थी। जांच के दौरान उसके मोबाइल में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले लेकिन वह इनके बारे में ठीक से कुछ नहीं बता सका। उसने यह भी माना कि वह पिछले कुछ सालों में कम से कम 7 बार पाकिस्तान गया है, जिससे शक और बढ़ गया है।

 

यह भी पढ़ें: 2 दिन, 4 राज्य और करोड़ों के प्रोजेक्ट; क्या है PM मोदी का एजेंडा?

 

पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी से संबंध

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों को लेकर 'उच्च मुख्यालय' से अलर्ट मिलने के बाद जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और जांच जारी है। हालांकि, आरोपी के फोन में कोई सैन्य फोटो या वीडियो नहीं मिला लेकिन कई फाइलें डिलीट की गई थीं। उसके नाम से दो बैंक खातों की भी जांच हो रही है।

 

खुफिया सूत्रों के अनुसार, आरोपी मंगलियार और पाकिस्तान के दूतावास के एक अधिकारी के बीच संबंध हो सकते हैं, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि वह आईएसआई के संपर्क में था। हाल ही में पंजाब और हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कई गिरफ्तारियां हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, UP-बिहार में बरसेगा पानी, मौसम अपडेट

7 मई से अब तक क्या-क्या हुआ?

7 मई से अब तक, जब भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था, तब से जासूसी से जुड़े मामलों में दोनों राज्यों से कम से कम सात संदिग्धों को पकड़ा गया है।

 

इनमें हिसार की एक ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं, जिन पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। 11 मई को पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि हरियाणा पुलिस ने 13 और 15 मई को दो और लोगों को हिरासत में लिया। इसके अलावा, बठिंडा के सैन्य स्टेशन में काम करने वाले दो लोग 7 और 14 मई को इसी तरह के आरोपों में पकड़े गए।