दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, UP-बिहार में बरसेगा पानी, मौसम अपडेट
मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

आज का मौसम, Photo Credit: PTI
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है लेकिन राहत की खबर है कि मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 29 मई से क्षेत्र में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई गई है। IMD ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग का अनुमान है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
इसके अलावा, 30 और 31 मई को भी बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इन दो दिनों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जहां अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हालांकि 31 मई के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: PAK सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल क्यों टली? पंजाब ने दी नई तारीख
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम जल्द करवट ले सकता है। आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, जबकि पश्चिमी हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में पारा धीरे-धीरे बढ़ भी सकता है।
हालांकि, भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। 29 मई से प्रदेश में बादल छाने और बारिश होने के संकेत मिले हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार से लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिससे पूर्वी हवाएं प्रदेश में फैल रही हैं। कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना हो सकता है और लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: फैल रहा कोरोना, कई राज्यों में बढ़ गए केस, मौतों की संख्या भी बढ़ी
दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। IMD ने आगामी तीन दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, जिनकी गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। IMD के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में भी आज और कल मीडियम लेवल की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बिहार में मौसम ने बदली करवट
बिहार में प्री-मॉनसून सीजन खत्म हो रहा है और इसके साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 27 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें से 12 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं। वहीं, हल्की बारिश की संभावना वाले जिलों में पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय और बेगूसराय का नाम है। बदलते मौसम के चलते तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
यह भी पढ़ें: 'ताली एक हाथ से नहीं बजती', सुप्रीम कोर्ट ने रेप के आरोपी को दी जमानत
राजस्थान में बढ़ी उमस
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, विशेषकर सीमावर्ती जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप एक बार फिर लौट आया है। राज्यभर में तपिश और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद कम है और यह सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा।
हालांकि, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में 29 से 31 मई के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए यह बारिश थोड़ी राहत लेकर आ सकती है लेकिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल गर्म और चिपचिपा मौसम बना रहेगा।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap