टाटा समूह ने अहमदाबाद विमान हादसे में बड़ा एलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता समूह देगा। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ग्रुप ने लिखा कि घायल लोगों के इलाज का खर्च भी हम उठाएंगे। टाटा समूह ने कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट 171 की घटना से हम बेहद दुखी हैं। हम अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। अपने प्रियजनों को खोने वाले और घायलों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।
टाटा समूह ने घोषणा किया कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को एक करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी। घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएंगे। आवश्यक देखभाल और सहायता हम तय करेंगे। हादसे में क्षतिग्रस्त बीजे मेडिकल के छात्रावास को निर्माण में मदद की जाएगी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: किन वजहों से क्रैश होता है विमान, पायलट से ATC तक; जानें हर गड़बड़ी
एयर इंडिया ने शुरू की दो रेस्क्यू फ्लाइट
इस बीच एयर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद तक दो रेस्क्यू फ्लाइट शुरू करने का एलान किया है। इन विमानों से यात्रियों के परिजन और एयर इंडिया के कर्मचारियों घरवाले को अहमदाबाद ले जाया जाएगा। दिल्ली और मुंबई से यात्रियों और कर्मचारियों के जो परिजन यात्रा करना चाहते हैं, वे हॉटलाइन 1800 5691 444 पर कॉल कर सकते हैं। अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के परिजन हॉटलाइन +91 8062779200 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन- संबित पात्रा
एएआईबी करेगा विमान हादसे की जांच
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) करेगा। एक अधिकारी के मुताबिक एएआईबी के महानिदेशक और जांच निदेशक समेत अन्य अधिकारी अहमदाबाद के लिए निकल चुके हैं। एएआईबी भारत में विमान हादसों की विस्तार से जांच और सुरक्षा उपाय का सुझाव देती है। बता दें कि गुरुवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गया। विमान में 12 चालक दल के सदस्यों समेत कुल 242 लोग सवार थे।