उत्तर भारत इस वक्त भीषण ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है। राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पहाड़ी राज्यों तक सर्द हवाओं ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और रात के समय कोहरा इतना घना है कि दृश्यता बेहद कम हो गई है, वहीं दिन के समय भी तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं और सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर साफ दिखाई दे रहा है।
इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए शीतलहर और कहीं-कहीं गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक ठंड का यह प्रकोप जारी रहेगा और कई इलाकों में दिन के समय भी धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिलेगी। साथ ही, आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति और गंभीर हो सकती है, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: 'ईरान पर हमला नहीं करेंगे ट्रंप, 1 बजे रात को भेजा संदेश'- राजदूत का बड़ा दावा
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 16 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 18 से 20 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली-NCR का हाल
दिल्ली-एनसीआर लगातार पांचवें दिन शीतलहर की चपेट में रहा। गुरुवार इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। राजधानी में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम इलाके में पारा गिरकर 2.3 डिग्री तक पहुंच गया, जो बीते 20 वर्षों में सबसे कम रहा है। शुक्रवार को भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है और शाम के समय हल्के बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली की हवा भी बेहद खराब बनी हुई है, जहां AQI 343 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: 34 साल के अफगान के फ्लैट में मिली 16 वर्षीय सिख युवती, बहला-फुसलाकर बनाया निशाना
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से दोपहर की धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही थी लेकिन अब ठंड दोबारा बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
उत्तराखंड का हाल
उत्तराखंड में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों के तापमान पर भी पड़ रहा है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में ठंडी हवाओं की वजह से शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है।
जम्मू-कश्मीर में सर्दी का असर
जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड के चलते डल झील के कुछ हिस्सों सहित कई जलाशयों में पानी जम गया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी से घाटी के मौसम को प्रभावित कर सकता है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर और घना कोहरा जारी है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 17 और 18 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में बादल छा सकते हैं। इससे अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी और शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
