वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत II ट्रेन की टिकट कैंसिल करने में अगर आप ने देरी की तो इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। रेलवे ने टिकट रिफंड के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अगर अब ट्रेन चलने से आठ घंटे के अंदर अपने टिकट कैंसिल किया तो कोई पैसा नहीं मिलेगा। रेल मंत्रालय ने 16 जनवरी को एक अधिसूचना जारी की। इसमें रेल यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम- 2015 में संशोधन का ऐलान किया।

महंगा होगा टिकट कैंसिल करना

वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत II की गिनती प्रीमियम ट्रेनों में होती है। यही कारण है कि इन ट्रेनों के टिकट कैंसिलेशन नियमों को सख्त बनाया गया है। अन्य ट्रेनों की अपेक्षा वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत II के यात्रियों को टिकट कैंसिल करने पर अधिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। आइये जानते हैं नए नियम- 

 

  • अगर कंफर्म टिकट है और ट्रेन चलने से 72 घंटे पहले कैंसिल किया तो किराये का 25 फीसद रेलवे काट लेगा। 
  • ट्रेन खुलने से आठ घंटे पहले टिकट कैंसिल किया गया तो कोई धन वापस नहीं होगी।
  • किसी यात्री ने अगर 72 घंटे के बाद और आठ घंटे से पहले वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की टिकट कैंसिल की तो उसे किराये का 50 फीसद पैसा ही वापस मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: नोएडा: चार दिन बाद बाहर निकाली कार, इंजीनियर मौत मामले में नया अपडेट क्या है?

अन्य ट्रेनों के कैंसिलेशन नियम भी बदले

वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के अलावा रेलवे ने अन्य ट्रेनों के लिए भी टिकट कैंसिल करने के नियमों को सख्त बनाया है। रेलवे के मुताबिक अगर ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले टिकट कैंसिल की जाती है तो कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा। ट्रेन छूटने से 48 घंटे से 12 घंटे के बीच टिकट रद्द करने पर 25 फीसदी की कटौती होगी। ट्रेन के रवाना होने से 12 घंटे के भीतर कैंसिलेशन पर आधा पैसा वापस होगा।  चार घंटे के अंदर टिकट कैंसिल करने पर कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा। अगर आप नुकसान से बचना चाहते हैं तो अपनी यात्रा की पक्की तैयारी करें और अंतिम समय में टिकट कैंसिल करने से बचें। 

 

यह भी पढ़ें: गैस सिलिंडर, आटा, दाल और मैगी के पैकेट; J&K में आतंकियों की क्या थी प्लानिंग?

कामाख्या से हावड़ा के बीच चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 और 18 जनवरी को अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत की। इन ट्रेनों को अमृत भारत II नाम से जाना जाता है। मौजूदा समय में अमृत भारत ट्रेनों के 9 जोड़े और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की एक जोड़ी को हरी झंडी दी गई है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी। यह ट्रेन 14 घंटे में 960 किलोमीटर की दूरी तय करती है। कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस (27576) 22 और हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस (27575) 23 जनवरी से कॉमर्शियल यात्रा शुरू करेंगी। पहली ट्रेन बुधवार और दूसरी गुरुवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।