वक्फ (संशोधन) बिल पर हो रही बहस के बीच में बीजेपी देश के सामने इसके फायदे गिनवा रही है। पार्टी सांसद आर पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि यह विधेयक मस्जिदों और कब्रिस्तानों पर कोई असर नहीं डालेगा। प्रसाद ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि विधेयक वक्फ बोर्डों के कामकाज में पहले से ज्यादा पारदर्शिता लाएगा।
पूर्व मंत्री ने एक समाचार चैनल से बातचीत करके हुए कहा कि कोई मस्जिद, पूजा स्थल या कब्रिस्तान को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ बोर्डों में ज्यादा पार्दर्शिता लाएगा और वक्फ की संपत्तियों के इस्तेमाल को लेकर बेहतर निगरानी प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें: 42° तापमान, दिल्ली से महाराष्ट्र तक लू का कहर, कहां होगी बारिश?
वक्फ धार्मिक नहीं बल्कि वैधानिक संस्था- प्रसाद
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आगे कहा, 'वक्फ धार्मिक संस्था नहीं है बल्कि यह एक वैधानिक संस्था है। मुद्दा बहुत सीधा है। वक्फ बनाने वाले वाकिफ (वह व्यक्ति जो वक्फ की स्थापना करता है) का उद्देश्य ठीक तरह से कार्यान्वित किया जा रहा है या नहीं? क्या मुतव्वली (जो वक्फ का प्रबंधक है) सही तरीके से इसका प्रबंधन कर रहा है?'
यह भी पढ़ें: जगुआर फाइटर जेट: जोखिम, जरूरत, मजबूरी से अलग क्या है इनकी कहानी?
वक्फ पर व्यक्तिगत अधिकार नहीं होता
प्रसाद ने यह भी स्पष्ट किया कि वक्फ के संपत्तियों पर किसी का व्यक्तिगत अधिकार नहीं होता क्योंकि वक्फ बनाने के बाद वह संपत्ति 'अल्लाह' के पास जाती है। मुतव्वली सिर्फ एक पर्यवेक्षक या प्रबंधक है, उसके पास संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के जरिए मुस्लिम महिलाओं और समुदाय के हाशिए पड़े समूहों को सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं को सशक्त करेगा और समुदाय की विधवाओं और हाशिए पर पड़े लोगों की मदद करेगा।