उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है। ज्यादातर हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है और तापमान लगातार गिर रहा है। कोहरे और ठंड के साथ-साथ कई जगहों पर प्रदूषण से भी लोग परेशान हैं। दिल्ली में तो प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सड़क से संसद तक हर तरफ इसकी ही चर्चा है। दिल्ली-एनसीआर में आज 19 दिसंबर की सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। मौसम विभाग ने घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, कई राज्यों में शीतलहर चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर कोहरे के कारण रेड और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 19 से 21 दिसंबर के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे और भीषण ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत ज्यादा कम रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में भी 19–20 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20–22 दिसंबर के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- भारत आए मेसी ने लगाए 'हर हर महादेव' के नारे, देखें वीडियो

दिल्ली-एनसीआर पर दोहरी मार
दिल्ली-एनसीआर के लोग मौसम और प्रदूषण के कारण दोहरी मार झेल रहे हैं। दिल्ली में एक तरफ 18 दिसंबर इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा तो वहीं AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से चल रही तेज सर्द हवाओं के बाद भी प्रदूषण के हालात और भी ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और यूपीपीसीबी के अलग-अलग एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों से मिले डेटा के अनुसार, AQI बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। गुरुवार को दिल्ली के 15 इलाकों में AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदूषण और कड़ाके की ठंड से दिल्ली को आने वाले कुछ दिनों में राहत मिलने के कोई संकेत नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी हालत कुछ संतोषजनक नहीं है। उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण लोग परेशान हैं। राज्य के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं और घने कोहरे के कारण लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। आज भी सुबह से ही भयंकर कोहरा छाया हुआ है। उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण अब स्कूलों के समय में भी बदलाव हुआ है। वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा ,इटावा, औरया, फिरोजाबाद, कौशाम्बी, मैनपुरी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बरेली में शीतलहर का कहर दिखेगा।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड
राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 दिसंबर तक राजस्थान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है। सीकर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, बीकानेर में 4.5 डिग्री, सिरोही में 5.2 डिग्री और दौसा में 5.3 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 5.4 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, सीकर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, चुरू, जोधपुर और अलवर सहित अधिकांश जिलों में घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलने से सर्दी कायम रहेगा।
राजस्थान की तरह ही मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी ठंड के कारण लोग परेशान हैं। कई इलाकों में तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। हालांकि, अधिकांश हिस्से में तापमान 9 से 10 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस हफ्ते के अंत तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रहने वाली है।
यह भी पढ़ें- गाड़ी फिसलती रही, लोग कूदते रहे; डलहौजी से आया खौफनाक वीडियो
पहाड़ों पर बारिश
एक तरफ मैदानी इलाकों में तापमान लगातार लुढ़क रहा है तो दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में भी मौसम करवट ले रहा है। हिमाचल में राजधानी शिमला, धर्मशाला समेत उंचाई वाले स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 22 दिसंबर के बीच हिमाचल के उंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही सिरमौर, मंडी, कुल्लू, मनाली, लाहौल स्पीति में तेजी से तापमान गिरने और घना कोहार छाए रहने का अनुमान है।

उत्तराखंड में भी लगातार ठंड बढ़ रही है। हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन में बारिश होने की ज्यादा संभावना है। पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। कश्मीर में भी सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस और घाटी में न्यूनतम तापमान 1.7 से 6.6 डिग्री सेल्सियस के बीच है। अगले 2 दिल में कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
