logo

ट्रेंडिंग:

भारत आए मेसी ने लगाए 'हर हर महादेव' के नारे, देखें वीडियो

दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी का भारत का दौरा मंगलवार को खत्म हो गया। मेसी दौरे के आखिरी चरण में वंतारा गए थे, जहां उन्होने भगवान के सामने माथा टेका और 'हर हर महादेव' का जप भी किया।

Messi

लियोनेल मेसी: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का भारत दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक और यादगार रहा। चार शहरों में तीन दिन के इस ‘G.O.A.T. टूर ऑफ इंडिया 2025’ के दौरान मेसी को भारतीय प्रशंसकों का जबरदस्त प्यार और उत्साह देखने को मिला। कोलकाता में हुई अव्यवस्था और नाराजगी से लेकर मुंबई और दिल्ली में हुए भव्य आयोजनों तक, यह दौरा सुर्खियों में बना रहा। दौरे के समापन पर मेसी का गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र पहुंचना और भारतीय परंपराओं के अनुसार पूजा करना चर्चा का केंद्र बन गया। इस दौरे ने न सिर्फ खेल और संस्कृति को एक मंच पर लाया, बल्कि भारत में फुटबॉल के प्रति बढ़ते जुनून को भी एक नई पहचान दी।

 

लियोनेल मेसी का भारत दौरा मंगलवार को गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा पहुंचने के साथ समाप्त हुआ। वंतारा एक वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है, जिसकी स्थापना अनंत अंबानी ने की है। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी ‘G.O.A.T. Tour of India 2025’ के तहत भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की और जानवरों के साथ समय बिताया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मेसी को ‘हर हर महादेव’ का जाप करते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ इंटर मियामी के खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में BMW फैक्ट्री गए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को क्या सलाह दे डाली?

मेसी का भारत दौरा कैसा रहा

मेसी का तीन दिन का भारत दौरा चार अलग-अलग शहरों में जबरदस्त उत्साह के साथ हुआ, हालांकि शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। दौरे की शुरुआत कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम से हुई, जहां शनिवार सुबह मेसी करीब 20 मिनट ही रुके। इस दौरान वह लगातार नेताओं और विशिष्ट अतिथियों से घिरे रहे, जिससे आम फैंस उन्हें ठीक से देख नहीं पाए। इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने बोतलें और कुर्सियां फेंकीं और स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की। बाद में इस मामले में टूर के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद मेसी का दौरा अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा। शनिवार शाम हैदराबाद में एक सफल कार्यक्रम हुआ, जहां मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की निजी कंपनियों के 50 पर्सेंट लोगों के लिए अनिवार्य हुआ वर्क फ्रॉम होम

 

रविवार को मेसी, सुआरेज और डी पॉल मुंबई पहुंचे। यहां खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में एक भव्य आयोजन हुआ, जहां भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने मेसी को नंबर 10 की जर्सी भेंट की। इस दौरान मेसी ने भारतीय फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री से भी मुलाकात की।

दौरे का आखिरी चरण कैसा रहा?

दौरे के आखिरी चरण में सोमवार को तीनों खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मेसी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट सौंपे। इसके साथ ही मेसी, सुआरेज और डी पॉल को उनके नाम और नंबर वाली भारतीय टी20 वर्ल्ड कप जर्सी भी दी गई। इस कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों भाइचुंग भूटिया और अदिति चौहान से भी मुलाकात की।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap