logo

ट्रेंडिंग:

गाड़ी फिसलती रही, लोग कूदते रहे; डलहौजी से आया खौफनाक वीडियो

हिमाचल के डलहौजी में एक ट्रैवलर अचानक पहाड़ी की ढलान से पीछे की ओर आने लगी, ट्रैवलर में सवार लोगों ने जैसे-तैसे करके अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Viral Video

वायरल वीडियो की फोटो: Photo Credit: Vital video

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब पर्यटकों से भरी एक गाड़ी पहाड़ी सड़क पर अचानक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़कने लगी। इस खौफनाक पल ने कुछ ही सेकंड में अफरा-तफरी मचा दी और मौके पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए सड़क पर कूदते नजर आए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह यात्रियों की सतर्कता और किस्मत के सहारे कई जिंदगियां बच गईं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और चालक की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

 

घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक सड़क किनारे खड़े ट्रैवलर पर चढ़ रहे थे। तभी अचानक ट्रैवलर पीछे की ओर चलने लगता है। यह देखकर गाड़ी में सवार लोग घबराकर जल्दी-जल्दी नीचे उतरने लगते हैं, इस दौरान कुछ लोग सड़क पर गिर भी जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: भारत आए मेसी ने लगाए 'हर हर महादेव' के नारे, देखें वीडियो

कैसे बची लोगों की जान?

इसके बाद गाड़ी पहाड़ी ढलान की तरफ फिसलने लगता है लेकिन रास्ते में एक पेड़ के सहारे अटक जाता है। वाहन के रुकते ही पहले उतर चुके यात्री अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद करते नजर आते हैं। कुछ लोग सड़क किनारे और एक उथली खाई में भी गिर गए।

 

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ पर्यटकों को हल्की चोटें जरूर लगीं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया। पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और अगर ड्राइवर की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में BMW फैक्ट्री गए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को क्या सलाह दे डाली?

एक हफ्ते पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब एक हफ्ते पहले अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में एक मिनी ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। उस ट्रक में असम के 21 मजदूर सवार थे। हादसे के बाद कई एजेंसियों ने मिलकर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसे इस हफ्ते सोमवार को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया।

 

अंजाव के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन ने बताया कि रविवार तक 20 शव बरामद किए जा चुके थे और चार दिन की कोशिशों के बाद एक व्यक्ति को जीवित बचाया गया। पहले यह अनुमान लगाया गया था कि गाड़ी में 22 मजदूर थे लेकिन असम के तिनसुकिया जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में ड्राइवर समेत कुल 21 लोग ही सवार थे।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap