देशभर में मूसलाधार बारिश का दौर आज भी जारी रह सकता है। हिमाचल-उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में बादल फटने की घटना हो सकती है तो उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। दो दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है और इससे सटे एनसीआर के शहरों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। 31 जुलाई की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां आज आसमान में बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार, दक्षिणी इलाके, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, उत्तरी दिल्ली में मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है। दिल्ली के लोगों को आज की बारिश के बाद उमस से राहत मिल सकती है। दिल्ली के आसपास के इलाकों के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में अगले एक हफ्ते में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-- ऑफिस जाते समय हादसे में मौत हो जाए तो मिलेगा मुआवजा, SC का फैसला
उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के चित्रकूट, हरदोई, बांदा, बरेली, अलीगढ़, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। यूपी में कई जगह बारिश के कारण जलभराव की स्थिति दर्ज की गई है। कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश
हिमाचल में मौनसून की एंट्री के साथ शुरू हुई तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही है। अगले पांच दिन भी हिमाचल के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। आज से पांच अगस्त तक हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज चंबा , कांगड़ा , मंडी , कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में भी लगातार बारिश जारी है। लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है। रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड और मुनकटिया के बीच लैंडस्लाइड के कारण रोड पूरी तरह बंद हो गया है, जिसके कारण कुछ श्रद्धालु भी वहां फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें-- स्टूडेंट सुसाइड: कैसे कम हों खुदकुशी के मामले? SC ने जारी की गाइडलाइन
मध्यप्रदेश-राजस्थान में बारिश
मध्यप्रदेश में भी कई जगह आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोरनगर, गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में लगातार भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। आज अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार में भी की इलाके बारिश के कारण बेहाल है। अगले कुछ घंटों में उत्तरी बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। आज बिहार के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एक से पांच अगस्त तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में अगले 72 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। डोडा में डिप्टी एसपी ट्रैफिक पुलिस सरबजीत सिंह ने लोगों से ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट की सलाह मानने की अपील की।
यह भी पढ़ें: भारत को 25% टैरिफ और पेनाल्टी देना होगा, ट्रंप ने किया ऐलान
आज अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई से पांच अगस्त के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और कुछ जगहों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में, 31 जुलाई से पांच अगस्त के दौरान असम और मेघालय में कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
