इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) इस साल पहली बार स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया की मेजबानी करेगा, जिससे भारत के स्टार्टअप फाउंडर्स को इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस वर्ल्ड कप के विजेताओं को सैन फ्रांसिस्को में होने वाले इंटरनेशनल इवेंट में 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ भारतीय रुपये मिलेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एशिया के सबसे बड़े टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंटइंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया के बारे में बताया और कहा कि भारत इसमें जीत दर्ज करने के लिए तैयार है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'इस साल हम एक अनोखे वर्ल्ड कप में शामिल होने जा रहे हैं। हम स्टार्टअप वर्ल्ड कप 2025 के भारत संस्करण का भी आयोजन कर रहे हैं, जहां 550 कंपनियां फंड जुटाने के लिए हिस्सा लेंगे। इनमें से 15 कंपनियों का चयन करके सैन फ्रांसिस्को में होने वाले इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में भेजा जाएगा।' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री से कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में भारत उस वर्ल्ड कप में जीत कर लौटेगा।
यह भी पढ़ें: 'अपने लोगों पर बम गिराता है', UN के मंच से भारत की PAK को फटकार
क्या है स्टार्टअप वर्ल्ड कप?
स्टार्टअप वर्ल्ड कप दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसे पेगासस टेक वेंचर्स आयोजित करती है। यह एक इवेंट्स की चेन है जिसमें 100 से ज्यादा क्षेत्रीय इवेंट्स उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे महाद्वीपों में करवाए जाते हैं। इन इवेंट्स में स्टार्टअप्स अपने इनोवेटिव आइडिया को निवेस के लिए सबके सामने रखते हैं। हर एक क्षेत्रीय विजेता सिलिकॉन वैली में सैन फ्रांसिस्को के ग्रैंड फिनाले में भाग लेता है, जहां दुनिया भर से चुने गए टॉप स्टार्टअप्स वेंचर कैपिटलिस्ट्स और टेक सीईओ के सामने प्रतियोगिता करेंगे।
इस प्रतियोगिता में फाइनल जीतने वाले को 1 मिलियन डॉलर का निवेश पुरस्कार मिलता है। इसके अलावा यह इवेंट न केवल फंडिंग देता है बल्कि इंटरनेशनल नेटवर्किंग,गाइ़डेंस और मार्केट तक पहुंच बनाने का मौका भी देता है। यह इवेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने का माध्यम है।
भारत में भी होगा आयोजन
इंडिया मोबाइल कांग्रेस एस्पायर प्रोग्राम के तहत IMC 2025 में स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया का भी आयोजन होगा। इस कॉन्पिटिशन के लिए 500 स्टार्टअप और 300 निवेशकों ने आवेदन किया था। इनमें से 15 स्टार्टअप को 10 अक्टूबर को IMC 2025 में लाइव कार्यक्रम में अपने आइडिया पेश करने का मौका मिलेगा। ये 15 फाइनलिस्ट युवा इनोवेटर्स अपने आइडिया पेश करेंगे और अपने आइडिया के लिए निवेश पाने के लिए कॉन्पिटिशन करेंगे। इनमें से एक विजेता को सिलिकॉन वैली में सैन फ्रांसिस्को के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का मौका मिलेगा। यहां वह दुनियाभर से आए स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ कॉन्पिटिशन करेगा। ग्रैंड फिनाले में एक स्टार्टअप को विजेता चुना जाएगा और उसे 1 मिलियन डॉलर का निवेश इनाम मिलेगा। इस वर्ल्ड कप के आयोजन से भारत को टेक्नोलॉजी इनोवेशन को ग्लोबल लेवल पर दिखाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: दुनिया को शिक्षित करता था बिहार, अब टॉप 100 में नहीं है एक भी कॉलेज
क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेस?
इंडिया मोबाइल कांग्रेस भारत में आयोजित किया जाने वाला एक प्रोग्राम है। यह एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट है। इस इवेंट को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम आयोजित करता है। इसमें ग्लोबल लीडर्स, नीति निर्माता, इंडस्ट्री एक्सपर्ट और इनोवेटर्स शामिल होंगे और नए इनोवेशन यहां पेश किए जाएंगे। इस साल ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, टेलीकॉम में सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम कम्युनिकेशन, 6G नेटवर्क और फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर्स मुख्य मुद्दे रहेंगे।
IMC 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स और 150 से ज्यादा देशों के लोग शामिल होंगे। इसके अलावा 7,000 से ज्यादा ग्लोबल डेलीगेट्स और 400 से ज्यादा कंपनियां अपने प्रोडक्ट और तकनीक का प्रदर्शन करेंगी। इस इवेंट में 100 से ज्यादा सेशन और 800 से ज्यादा स्पीकर्स होंगे।
