भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात बन जाए तो मुस्लिमों को काटने के लिए हिंदू संगठनों की ओर से तलवारें बाटी जा रहीं हैं। सोशल मीडिया पर तलवारें बांटे जाने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तलवारें बांटने के मामले में 'हिंदू रक्षा दल' नाम के संगठन का नाम सामने आया है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
गाजियाबाद के एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की ओर से तलवारें बांटी जा रही थीं। इसे लेकर शालीमार गार्डन थाने में 16 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तारियां होने के बाद पिंकी चौधरी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। इसमें वह यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए तलवारें बांटने क्या अपराध है?
पिंकी चौधरी वह नेता हैं जो कई सालों से अक्सर विवादों में रहते हैं। वह कभी मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करते हैं तो कभी कथित तौर पर मुस्लिमों को आतंकी और बांग्लादेशी कहते हैं। इस कारण पिंकी चौधरी कई बार जेल भी जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें-- आठ दिन में 3 बार बदली पार्टी तब मिला टिकट, कौन हैं मयूर शिंदे?
'हमने कोई गलत काम नहीं किया है'
पिंकी चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते हैं, 'हमने तलवार वितरण किया था। उसके बाद करीब 250-300 पुलिस वाले कार्यालय पर आ गए। कुछ मेरे कार्यकर्ताओं को भी उठाकर ले गए हैं। मैं सबको एक बात बता देना चाहता हूं कि मैं अपने हिंदू परिवारों को ताकतवर बनाना चाहता हूं, मेरी क्या गलती है?'
वह कहते हैं, 'जिस प्रकार बांग्लादेश में स्थिति है, अगर वही स्थिति हमारे भारत में अंदर बैठे जिहादियों ने हमला कर दिया तो हम कैसे बच पाएंगे। मैं अपने परिवारों को ताकतवर बनाने के लिए तलवार वितरण कर रहा हूं।'
पिंकी चौधरी वीडियो में कहते हैं कि हिंदू आज का सोच रहे हैं, कल का नहीं सोच नहीं रहे। उन्होंने हिंदुओं से उनका समर्थन करने की अपील भी की।
वह आगे कहते हैं कि 'तलवार बांटना क्या गलत है? हमने कोई गलत काम नहीं किया है। अगर पुलिस हमारा मनोबल तोड़ने वाला है तो हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है। मैं और ताकत के साथ धर्मयुद्ध लड़ूंगा। मैं पीछे नहीं हटूंगा। अपने परिवारों को ताकतवर बनाने का काम करूंगा। अगर आज आपने हमारा सपोर्ट नहीं किया तो कल ये हिंदू क्या मुंह दिखाएगा? मैं समझ नहीं पा रहा हूं। आज सपोर्ट नहीं करोगे तो कल फिर कोई पिंकी भैया खड़ा नहीं होगा।'
यह भी पढ़ें-- 'नुसरत भरूचा ने गुनाह किया, अब कलमा पढ़ें', महाकाल मंदिर जाने पर भड़के मौलाना
कौन हैं पिंकी चौधरी?
पिंकी चौधरी का असली नाम भूपेंद्र तोमर है। वह एक कट्टर हिंदूवादी नेता हैं, जो गाजियाबाद में रहते हैं। उन्होंने 2013 में 'हिंदू रक्षा दल' नाम से अपना संगठन शुरू किया था। इससे पहले वह बजरंग दल में थे। दावा है कि आज हिंदू रक्षा दल में 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं।
उनकी पत्नी पूनम ने न्यूज वेबसाइट द प्रिंट को बताया था कि बचपन में उनके पति के लाल गाल थे, इसलिए उन्हें सब 'पिंकी' बुलाते थे। बाद में यही उनकी पहचान बन गया। अब तो उनके सभी डॉक्यूमेंट्स में भी यही नाम चलता है। यहां तक कि उनका X हैंडल भी पिंकी भैया के नाम से ही है।

2013 में पिंकी चौधरी ने बजरंग दल इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि हिंदुओं की रक्षा के लिए बजरंग दल आक्रामता से काम नहीं कर रहा है। इसके बाद उन्होंने 'हिंदू रक्षा दल' बनाया था।
उनके साथ काम करने वालों का कहना है कि पिंकी चौधरी का मकसद हिंदुओं की रक्षा करना है। वह हिंदुओं की रक्षा के लिए काम करते हैं। वह 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद अयोध्या में भड़की हिंसा में भी शामिल थे। कुछ लोगों का दावा है कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं थे, तब उनके साथ कई विरोध प्रदर्शनों में भी पिंकी शामिल होते थे।
यह भी पढ़ें-- क्या है इमाम महमूदर काफिला जिसके 11 लोगों को असम पुलिस ने धर दबोचा?
घर-परिवार में सब लोग कट्टर हिंदूवादी
पिंकी चौधरी का पूरा परिवार कट्टर हिंदूवादी है। उनकी पत्नी पूनम का कहना है कि वह हमेशा से एक फाइटर के साथ शादी करना चाहती थीं और पिंकी में उन्हें वही फाइटर नजर आया था।
पिंकी की पत्नी पूनम ने 2023 में 'हिंदू रक्षा दल' की महिला विंग शुरू की थी, जिसकी वह अध्यक्ष भी हैं। उनकी दोनों बेटियां भी महिला विंग की कमान संभालती हैं। उनका एक बेटा भी है, जो हिंदू रक्षा दल से जुड़ा है।
उनकी बड़ी बेटी जब प्रेग्नेंट थी तो उन्होंने भगवा कुर्ती और सफेद सलवार पहनी एक 'हिंदू डॉल' तोहफे में दी थी। पूनम ने तब द प्रिंट से कहा था, 'मैंने यह अपनी सबसे बड़ी बेटी के लिए ली है, जो प्रेग्नेंट है। हम नहीं चाहते कि बच्चे पर कोई पश्चिमी असर पड़े इसलिए हमने एक हिंदू गुड़िया चुनी जो भारत में बनी थी।'
पिंकी चौधरी अक्सर मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए नजर आते हैं। इस कारण उनके खिलाफ दर्जनों केस भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंकी चौधरी दंगा-फसाद और भड़काऊ बयानबाजी को लेकर एक दर्जन से भी ज्यादा केस हैं। पिछले साल पिंकी चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ मुस्लिमों को बांग्लादेश बताकर मारा-पीटा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
