अगले साल देश में तीन नई एयरलाइंस का पदार्पण होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मंजूरी दी है। दोनों ही एयरलाइंस को बुधवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल चुका है। इसके अलावा शंख एयरलाइंन का संचालन में अगले साल से होने की उम्मीद है। यह कंपनी उत्तर प्रदेश के कानपुर बेस्ड है।

 

इंडिगो संकट के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। इसका फायदा घरेलू यात्रियों को मिलने की उम्मीद है। मौजूदा समय में घरेलू एविएशन मार्केट के करीब 90 फीसद हिस्से पर इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप का कब्जा है। अभी देश में 9 घरेलू एयरलाइंस का संचालन होता है। आइये जानते हैं अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस के बारे में...

 

यह भी पढ़ें: 'घुसपैठिए बाहर करेंगे तो समर्थन में मत आना', योगी ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा

 

अल हिंद एयर: यह कंपनी अल हिंद ग्रुप का हिस्सा है। एयर लाइन का संचालन अलहिंद टूर्स एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी। अलहिंदएयर का मुख्यालय केरल के कालीकट में है। अलहिंद ग्रुप की स्थापना साल 1992 में केरल के कालीकट में हुई। अलहिंद ग्रुप ट्रैवल और टूर मैनेजमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा समूह है। इसके पास एविएशन मार्केट का अच्छा खासा ज्ञान है।

 

अब अलहिंदएयर के तहत कंपनी का फोकस लोगों को भरोसेमंद हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना और भविष्य में इंटरनेशनल स्तर तक अपनी सेवाओं का विस्तार करना है। अभी एयरलाइन ATR 72-600 मॉडल के एयरक्राफ्ट के फ्लीट के साथ अपनी सेवाओं को शुरू करेगी। मौजूदा समय में अलहिंद ग्रुप ट्रैवल संबंधी सभी सुविधाएं प्रदान करता है। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, ओमान, बांग्लादेश और कुवैत समेत दुनियाभर में 130 ऑफिस हैं। अलहिंद ग्रुप का कारोबार 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

 

टी. मोहम्मद हारिस: कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक टी. मोहम्मद हारिस अलहिंद ग्रुप के निदेशक हैं। उनके पास  ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री का व्यापक अनुभव है। मौजूदा समय में वह इंडियन हज उमराह एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव भी हैं। मोहम्मद हारिस का जन्म केरल के कालीकट में हुआ है। उन्होंने इतिहास, अर्थशास्त्र और औषध विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की।

 

पीवी वलसाराज: इनके पास ट्रैवल इंडस्ट्री का करीब एक दशक से अधिक का अनुभव है। विज्ञान में स्नातक करने के बाद साहित्य में MA व पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। मौजूदा समय में पीवी वलसाराज अलहिंद ग्रप के प्रबंध निदेशक हैं।

टाइम लाइन

  • साल 1992 में अलहिंद टूर्स एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई।
  • 1995 में मध्य पूर्व में कंपनी ने अपना ऑपरेशन चालू किया।
  • 2014 में अलहिंद ट्रैवल पोर्टल एलएलपी नाम से एक बी2बी पोर्टल लॉन्च किया। इसमें फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, वीजा सेवाएं दी जा रही हैं।
  • 2020 में धनहिंद यूटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया। यह एक बी2बी प्लेटफॉर्म है।
  • 2023 में अलहिंद ग्रुप का कारोबार 20000 करोड़ रुपये का हुआ। कंपनी ने 10 लाख से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवा दी।

क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान?

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अलहिंदएयर ने कोच्चि एयरपोर्ट पर अपना ऑफिस खोला है। कंपनी का शुरुआती फोकस कोच्चि-तिरुवनंतपुरम-कालीकट सेक्टर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। खाड़ी देशों में नेटवर्क विस्तार करने से पहले देश के 40 से अधिक हवाई अड्डों को जोड़ना है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी रीना अब्दुल रहमान के मुताबिक पहले दो ATR विमानों के साथ ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। बाद में इन विमानों की संख्या सात तक की जाएगी। भविष्य में पुडुचेरी, हैदराबाद, बेंगलुरु, मदुरै, गोवा और मंगलुरु तक कनेक्टिविटी विस्तार करना है। कंपनी को मार्च तक अपना पहला विमान मिलने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें: '110 हिंदू और 90 मुसलमान उतारेंगे', हुमायूं कबीर ने बताया अपना चुनावी प्लान

 

फ्लाईएक्सप्रेस एयरलाइंस: इस एयरलाइंस के पीछे एक कूरियर और कॉर्गो कंपनी है। यह कंपनी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित है। अंतरराष्ट्रीय कूरियर के क्षेत्र में फ्लाईएक्सप्रेस को 15 साल से अधिक का अनुभव है। मौजूदा समय में FedEx, DHL और UPS जैसी अंतरराष्ट्रीय कूरियर कंपनियां इसकी साझेदार हैं। कंपनी अमेरिका, कनाडा और फ्रांस समेत भारत के अंदर कूरियर सेवाएं प्रदान करती है। फ्लाईएक्सप्रेस एयरलाइंस की वेबसाइट पर अभी Coming Soon और करियर के लिए एक ईमेल आईडी दी गई है।

 

शंख एयर: शंख एयर उत्तर प्रदेश बेस्ड एक एयरलाइंस है। श्रवण कुमार विश्वकर्मा इसके चेयरमैन हैं। वहीं  अनुराग छाबड़ा और कौशिक सेनगुप्ता निदेशक हैं। कंपनी अपना ऑपरेशन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू करेगी। इसका फोकस उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच कनेक्टविटी को बेहतर बनाना है। शुरुआती रूट्स में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहर हैं।

मौजूदा नौ घरेलू एयरलाइंस

  • इंडिगो
  • एयर इंडिया
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस
  • एलायंस एयर
  • अकासा एयर
  • स्पाइसजेट
  • स्टार एयर
  • फ्लाई91 
  • इंडियावन एयर