logo

ट्रेंडिंग:

'110 हिंदू और 90 मुसलमान उतारेंगे', हुमायूं कबीर ने बताया अपना चुनावी प्लान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर हिंदू प्रत्याशियों पर भरोसा जताएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 110 सीटों पर हिंदू प्रत्याशी उतारेगी। 90 सीटों पर मुस्लिम चेहरे होंगे।

Humayun Kabir

जन उन्नयन पार्टी के मुखिया हुमायूं कबीर। (FB/humayunkabir1963)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले जन उन्नयन पार्टी के मुखिया हुमायूं कबीर प्रदेश की सभी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनाव में उनकी लड़ाई ममता बनर्जी की टीएमसी और बीजेपी से है। हुमायूं कबीर ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है और ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना है।

 

चार घंटे में अपनी महिलाा प्रत्याशी निशा का टिकट काटने पर हुमायूं कबीर ने कहा, 'मैंने उनके नाम का ऐलान किया था। मगर बाद में सोशल मीडिया पर उनका, जो फोटो आया, वह मुझे अच्छा नहीं लगा। मेरे साथ के लोगों ने आपत्ति जताई। चार घंटे बाद मैंने उनका नाम हटा दिया। बल्लीगंज की आबादी में 49% मुस्लिम हैं। इसीलिए मैंने वहां से एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी हसन को प्रत्याशी बनाया है।' बता दें कि हुमायूं कबीर ने निशा को बल्लीगंज से अपना प्रत्याशी बनाया था।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: 'हम सुरक्षित नहीं हैं', कुलदीप सेंगर की सजा पर रोक पर बोली उन्नाव केस की पीड़िता

'वायरल फोटो मुझे अच्छी नहीं लगी'

जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदू होने के कारण निशा का टिकट काटा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने हिंदू होने के कारण उनका नाम नहीं हटाया। मेरी पार्टी में कई हिंदू उम्मीदवार होंगे और आप देखेंगे। निशा को उनके वायरल फोटो के कारण प्रत्याशी नहीं बनाया है, पार्टी की छवि खराब हो रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी फोटो मुझे अच्छी नहीं लगी है। मैं उस लड़की के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा।' 

110 हिंदुओं को बनाएंगे प्रत्याशी

हिंदुओं के सवाल पर हुमायूं कबीर ने कहा कि हमारी पार्टी से कई हिंदू प्रत्याशी होंगे। यह आप खुद ही देख लेंगे। मैं 200 सीटों में सिर्फ 90 सीटों पर मुसलमान को उतारेंगे और बाकी 110 सीटें हिंदुओं को मिलेगी। 

 

यह भी पढ़ें: 'तुम भी भगाए जाओगे', उस्मान हादी के भाई ने यूनुस को दी चेतावनी

क्या किंगमेकर बनेंगे हुमायूं कबीर?

बीजेपी और टीएमसी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। मैं बीजेपी और टीएमसी दोनों को चुनौती मान रहा हूं। जो सत्ता में है, उन्हें हटाना है और जो आने वाला है, उसे रोकना है। यही मेरा मकसद है।' किंगमेकर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब मैं बाद दूंगा। अभी इतनी जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap