logo

ट्रेंडिंग:

'हम सुरक्षित नहीं हैं', कुलदीप सेंगर की सजा पर रोक पर बोली उन्नाव केस की पीड़िता

उन्नाव रेप केस में दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद पीड़िता ने कोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर रेप का आरोपी बाहर हो जाएगा तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे।

Kuldeep Sengar

कुलदीप सेंगर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

2017 उन्नाव रेप केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर कुछ शर्तों के साथ रोक लगा दी हैइस फैसले पर रेप पीड़िता ने हैरानी जताई हैपीड़िता ने कहा कि फैसला सुनकर वह टूट गई थीं और उस वक्त खुद को खत्म करने तक का ख्याल आया लेकिन परिवार को याद कर उन्होंने खुद को संभाला। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर रेप का आरोपी बाहर रहेगा तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे। 

 

कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए शर्त रखी है कि कुलदीप सिंह सेंगर पीड़िता के घर से 5 किलोमीटर के दायरे में नहीं रहेंगेयह फैसला जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हर्ष विद्यानंतन शंकर की डिवीजन बेंच ने सुनायागौरतलब है कि उन्नाव रेप केस सामने आने के बाद बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था

 

यह भी पढ़ें- 'ब्लूबर्ड ब्लॉक-2' सैटेलाइट में क्या है खास, जिसे ISRO ने किया लॉन्च?

 

पीड़िता ने क्या कहा?

पीड़िता ने फैसले के बाद अपनी मां और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना के साथ इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रही थीउन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैपीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जमानत का समय पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है क्योंकि 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं

 

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पीड़िता ने कहा, 'हमारे साथ अन्याय हुआ हैचुनावरहे हैं और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है ताकि उसकी पत्नी चुनाव लड़ सके' आगे उन्होंने कहा, 'अगर ऐसे रेप का आरोपी बाहरजाएगा तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे?'

 

 

 

 

उन्होंने जमानत रद्द करने की मांग की और कहा कि जब से यह आदेश आया है उनका परिवार डर के साए में जी रहा है। इस फैसले के बावजूद उन्होंने न्याय प्रणाली पर विश्वास जताया और कहा कि वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। हम डरे हुए हैं कि उसे रिहा कर दिया गया है।'

योगिता ने उठाया सवाल?

महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना ने उन आधारों पर सवाल उठाया जिन पर सेंगर को जमानत दी गई। उन्होंने पूछा, 'उन्हें शुरू से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। आज ऐसा क्या हुआ कि आरोपी को जमानत दे दी गई?' आगे कहा, 'बलात्कारियों को जमानत मिल रही है और निर्दोषों को जेल में रखा जा रहा है। उसकी रिहाई के बाद परिवार खतरे में है।'

 

यह भी पढ़ें- भारत में अमेरिका का दूतावास तीन दिन क्यों रहेगा बंद?

 

पीड़िता की बहन ने आरोप लगाया कि उनके घर के आसपास कुछ अज्ञात लोग घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं और परिवार के सदस्यों को धमकियां भी दी जा रही हैं। बहन ने कहा, 'उन्होंने पहले मेरे चाचा और फिर मेरे पिता की हत्या कर दी। मेरी बहन के साथ यह सब हुआ और बाद में उसे रिहा कर दिया गया। हम आज भी खतरे में हैं। अगर हम जेल में होते, तो शायद जिंदा होते।'

 

कोर्ट ने सजा को निलंबित करते हुए कई शर्तें तय कीं। कोर्ट ने आदेश दिया कि सजा पर रोक के लिए 15 लाख रुपये का बॉण्ड भरना होगा और सभी शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सेंगर पीड़िता के घर से 5 किलोमीटर के दायरे में नहीं आ सकते। केस की सुनवाई पूरी होने तक उन्हें दिल्ली में ही रहना होगा। इसके अलावा, वे पीड़िता या उसकी मां को किसी भी तरह की धमकी नहीं दे सकते। उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करना होगा और हर सोमवार सुबह 10 बजे स्थानीय पुलिस थाने में हाजिरी लगानी होगी।

Related Topic:#Delhi high court

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap