बिहार की राजनीति के सबसे रसूखदार परिवारों में से एक लालू यादव परिवार में खलबली मची हुई है। तेज प्रताप यादव के ट्वीट करने और फिर डिलीट करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से दूर करने का फरमान सुना दिया है। रोचक बात है कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या का तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है, इस बीच तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह 12 साल से एक रिलेशनशिप में हैं। अब इसी पर ऐश्वर्या ने सवाल पूछा है कि जब यह सब पहले से ही पता था तो उनकी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई। उन्होंने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के सवाल पर कहा कि यह सब दिखावा है क्योंकि चुनाव की बात है, ये लोग सब आपस में मिले हुए हैं।

 

इससे पहले, तेज प्रताप यादव के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करके कहा गया था कि वह पिछले 12 साल से अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। दो बार उनके अकाउंट से ऐसी ही पोस्ट की गई, फिर डिलीट कर दी गई। तेज प्रताप के अकाउंट से लिखा गया कि उनका अकाउंट हैक करके यह पोस्ट की गई है। हालांकि, बाद में उनकी और अनुष्का यादव की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल से निकालने और परिवार से दूर करने का ऐलान कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- लालू का बड़ा ऐक्शन, तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

ऐश्वर्या ने क्या कहा?

 

इस पूरे वाकये के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं ऐश्वर्या राय ने कहा, 'सबको पता है क्या हो गया है, सबके सामने जाहिर है। हम यह पूछना चाहते हैं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है, तो फिर मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? मेरे को मारा क्यों? अभी इनका सामाजिक न्याय जाग गया है। ये लोग सब मिले हुए रहते हैं, कोई अलग नहीं हुआ है। कल भी राबड़ी देवी गई होंगी, उसका आंसू पोछी होंगी कि शांत रहो, सब हम ठीक कर देंगे। चुनाव की बात है, इसीलिए इन लोगों ने ऐसा ड्रामा रचा है। ये लोग सब मिले हुए हैं।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'हमको यह सब मीडिया के जरिए पता चला है। तलाक के बारे में भी मुझे मीडिया से ही पता चला था। हमें सारी जानकारी मीडिया के जरिए ही मिलती है। हमको पता होता तो हम पहले ही बोलते। उनसे पूछिए कि जब हमको मारा गया तो उनका सामाजिक न्याय कहां था? उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? बोल रहे हैं कि बेटे को निकाल दिया, बोल रहे हैं कि भाई को निकाल दिया। मेरा क्या होगा उनसे यह पूछिए? कोर्ट में हम बात करेंगे, उसके बारे में अभी कुछ नहीं कहते हैं।'

 

यह भी पढ़ें- बिना तलाक अगर कोई कर ले दूसरी शादी तो क्या होगा? कानून जानिए

 

एलिमनी के बारे में सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा, 'हर चीज ये लोग मेरे ऊपर ही डाल देते हैं। आप 7 साल से देख रहे हैं। सब चीज तो हम ही करते हैं। अब तो खुल गया है न कि 12 साल से है। इन सबको, लालू जी को, राबड़ी जी को, तेजस्वी जी को पता ही होगा। हर चीज हम कैसे कर देते हैं? लड़की की इज्जत उछालना बहुत आसान है।'

 

साल 2018 में तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। कुछ ही समय बाद एक दिन ऐश्वर्या राय लालू परिवार के घर से रोते हुए निकलीं। कुछ समय बाद खबरें आईं कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या अलग होंगे। फिलहाल, तलाक का केस पटना फैमिली कोर्ट में चल रहा है। ऐश्वर्या और तेज प्रताप का रिश्ता टूटने के चलते चंद्रिका राय ने भी आरजेडी छोड़ दी और हर तरह से लालू परिवार को चुनौती देने की कसम भी खाई थी।