बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई तेज प्रताप की एक विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल के अपने रिश्ते का खुलासा किया था। इस पोस्ट को कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया था लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। माना जा रहा था कि इससे लालू परिवार और आरजेडी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था।
24 मई 2025 को तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पेज पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था तस्वीर में दिख रही महिला का नाम अनुष्का यादव है जिनके साथ वह पिछले 12 सालों से रिलेशन में हैं। इस पोस्ट में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की बात कही, लेकिन कुछ ही घंटों बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए एडिट करके उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई थी।
यह भी पढ़ेंः '12 साल से रिलेशन में...', तेज प्रताप ने किया पोस्ट फिर किया डिलीट
नैतिक मूल्यों का दिया हवाला
अब रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया है। इस घटना ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया। लालू प्रसाद यादव ने 25 मई को एक बयान जारी कर तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।’ लालू ने यह भी स्पष्ट किया कि तेज प्रताप की पार्टी और परिवार में अब कोई भूमिका नहीं होगी, और उनके निजी जीवन के फैसले उनका व्यक्तिगत मामला हैं।
तेज प्रताप का यह विवाद उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा दूसरा बड़ा मामला है। 2018 में उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं। यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और तलाक का मामला पटना कोर्ट में लंबित है। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर मारपीट और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। अनुष्का यादव के साथ रिश्ते का खुलासा होने से इस मामले ने और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर इस खुलासे को लेकर कई तरह के विचार देखने को मिले। कुछ ने तेज प्रताप की ईमानदारी की तारीफ की तो कुछ ने उनके ऊपर पारिवारिक मूल्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसे साइबर क्राइम का मामला बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐश्वर्या राय के साथ हुए व्यवहार का बदला बिहार की महिलाएं आगामी चुनावों में लेंगी।
तेज प्रताप की हरकतें पहले भी विवादों का कारण बन चुकी हैं। मार्च 2025 में, उन्होंने होली के दौरान एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए मजबूर किया था, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई थी। इस बार, उनके इस फेसबुक पोस्ट की वजह से माना जा रहा है कि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है, खासकर तब जब बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।