भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास और कॉन्सुलेट बुधवार, 24 दिसंबर से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के बाद दी गई है। इस अवधि में दूतावास की रोजमर्रा की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। दरअसल, अमेरिका में क्रिसमस से पहले और उसके अगले दिन को अधिकांश कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित किया गया है। अमेरिकी दूतावास ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए सूचना दी है।
पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी दूतावास 24, 25 और 26 दिसंबर को बंद रहेंगे जबकि 27 दिसंबर से सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- रेप का आरोप, प्राइवेट जेट में सफर, एपस्टीन फाइल में ट्रंप को लेकर 5 बड़े खुलासे
पोस्ट में दी गई जानकारी
भारत में अमेरिकी दूतावास ने भी अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, 'अमेरिकी राष्ट्रपति के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के अनुसार, भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास बुधवार, 24 दिसंबर 2025 से शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। इसके अंतर्गत कार्यकारी विभागों को बंद करने का प्रावधान है।'
नोटिस के अनुसार, सेवाओं को 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा की गई है। इसलिए, वाणिज्य दूतावास की सेवाएं फिर से 27 दिसंबर से शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें- PAK सांसद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सही ठहराया, अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
ऑर्डर में क्या कहा गया?
एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के मुताबिक, सरकार के सभी कार्यकारी विभाग और एजेंसियां बंद रहेंगी। उनके कर्मचारियों को 24 और 26 दिसंबर को ड्यूटी से छुट्टी दी जाएगी। हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा या अन्य जरूरी सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े कुछ कार्यालय और संस्थान खुले रह सकते हैं। इसके लिए संबंधित विभागों के प्रमुख फैसला लेंगे।
इससे पहले ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान 2018, 2019 और 2020 में भी क्रिसमस की पर कर्मचारियों को छुट्टी दे चुके हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी 2024 में ऐसा ही फैसला किया था। अमेरिका में कुल 11 आधिकारिक संघीय छुट्टियां होती हैं, जिनमें क्रिसमस शामिल है। इसके अलावा नए साल का दिन, मेमोरियल डे और लेबर डे भी प्रमुख छुट्टियों में शामिल हैं।
