भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (5 नवंबर) को नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद हुई। यह भारत की पहली वैश्विक महिला क्रिकेट ट्रॉफी है।

 

टीम 'वुमेन इन ब्लू' ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा। मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जीत के कुछ दिन बाद ही टीम दिल्ली पहुंची। मुलाकात की कई तस्वीरें जारी की गईं। टीम ने पीएम मोदी को 'NAMO' लिखी विशेष जर्सी भेंट की। यह जर्सी पुरुष टीम की टी20 विश्व कप जीत के बाद वाली तरह की है। जर्सी पर सभी विजेता खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव 2025: प्रचार खत्म होने और वोटिंग से पहले क्या-क्या होता है?

खिलाड़ियों की तारीफ की

बातचीत से पता चला कि पीएम ने टीम की शानदार वापसी की सराहना की। शुरुआत में तीन हार के बाद भी टीम ने ट्रॉफी जीती। सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग का भी जिक्र किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 फाइनल हार के बाद की मुलाकात याद की। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम उन्हें प्रेरणा देते हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोक कल्याण मार्ग पर महिला विश्व कप चैंपियनों की मेजबानी की। उन्होंने जीत पर बधाई दी और तीन हार व ट्रोलिंग के बाद वापसी की तारीफ की। 'फिट इंडिया' संदेश आगे बढ़ाने को कहा।


हरमनप्रीत ने कहा, '2017 में ट्रॉफी के बिना मिले थे, अब ट्रॉफी के साथ मिले हैं। अब और बार मिलना चाहते हैं।' स्मृति मंधाना बोलीं, 'पीएम हमें प्रेरित करते हैं। आज लड़कियां हर क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं, यह पीएम की वजह से है।'

क्या बोलीं दीप्ति शर्मा?

दीप्ति शर्मा ने कहा, 'पीएम से मिलने का इंतजार था। 2017 में मिले थे, तब कहा था मेहनत करो तो सपना पूरा होगा।' पीएम ने दीप्ति के इंस्टाग्राम पर 'जय श्री राम' और बाजू पर हनुमान टैटू का जिक्र किया। दीप्ति ने कहा, यह ताकत देता है।

 

हरमनप्रीत ने पूछा, 'आप हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं?' पीएम ने कहा, 'यह मेरी आदत बन गई है।' पीएम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल का मशहूर कैच याद किया, जिस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। फाइनल में हरमनप्रीत के गेंद पॉकेट करने की बात की। हरमनप्रीत बोलीं, 'गेंद मेरे पास आई, मैंने रख ली।'

क्या बोले पीएम?

अमनजोत कौर के कई फंबल के बाद कैच पर पीएम ने कहा, 'यह फंबल मुझे पसंद है। कैच लेते समय गेंद देखो, बाद में ट्रॉफी देखो।' क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम का बड़ा फैन है। पीएम ने तुरंत मिलने का न्योता दिया।

 

यह भी पढ़ेंः सेना में जाति की बात, राहुल गांधी किस ओर ले जाना चाहते हैं बिहार चुनाव?

 

पीएम ने 'फिट इंडिया' संदेश लड़कियों तक पहुंचाने को कहा। मोटापे की समस्या पर चर्चा की और फिटनेस की अहमियत बताई। खिलाड़ियों से स्कूल जाकर युवाओं को प्रेरित करने को कहा।