राजधानी दिल्ली में बनी नई बीजेपी सरकार का पहला विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शूरू होगा, जो 27 फरवरी को खत्म होगा। विधानसभा सत्र के दौरान विधायी कामों के लिए 24, 25 और 27 फरवरी को निर्धारित की गई हैं, जबकि 26 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रखी गई है।

 

विधानसभा के सचिव ने इस संबंध में शनिवार को लेटर जारी करते हुए कहा है कि सत्र के पहले दिन यानी 24 फरवरी को सुबह 11 बजे सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास PM मोदी के प्रधान सचिव-2 नियुक्त

 

25 फरवरी को कैग रिपोर्ट होगी पेश

 

इसमें आगे बताया गया है कि 25 फरवरी को सुबह 11 बजे उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना विधानसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कामकाज को लेकर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी।

 

इसके बाद 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और इसी दिन विधानसभा उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा।

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच बसें बंद, भाषा को लेकर विवाद, क्या है मामला?

 

विधानसभा चुनाव में बना था मुद्दा

 

बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कैग की लंबित पड़ी रिपोर्ट्स को आम आदमी पार्टी के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाया था। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में कई बार कहा था कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने पर विधानसभा के पहले ही सत्र में कैग की सभी लंबित रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी। 

 

दरअसल, कैग रिपोर्ट में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले के रिनोवेशन, टेंडर प्रक्रिया और इसके निष्पादन में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की बात कही गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में इस बंगले में मरम्मत कार्यों के लिए 33.66 करोड़ रुपये दिए गए थे। यह वही बंगला है, जिसका इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास के रूप में किया था। बीजेपी इसको 'शीशमहल' कहती है।