उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया पोस्ट से आहत हो गए हैं। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के मीडिया सेल को नोटिस भेजा है। समाजवादी पार्टी के X हैंडल से ब्रजेश पाठक के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई है और कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि इन बयानों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मीडिया सेल प्रभारी माफी मांगें।
अखिलेश यादव खुद इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर सज्ञान ले चुके हैं। उन्होंने आरोप भी स्वीकारे लेकिन तंज कसा कि बीजेपी की ओर से ऐसी टिप्पणियां की जाती हैं, जिसकी प्रतिक्रिया में ऐसे बयान सामने आते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा लिखने वालों से उन्होंने आश्वसन लिया है कि दोबारा ऐसा कुछ नहीं कहा जाएगा। अखिलेश यादव ने यह नसीहत देने के अंदाज में कहा कि उन्हें किसी के DNA पर बयान देने से बचना चाहिए।
'15 दिनों के अंदर माफी मांगो, वरना मानिहानि केस'
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत सिंह 'अटल' ने कानूनी नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा, 'अगर समाजवादी पार्टी 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगती है, तो मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। हमने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के नेताओं से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ एक्स पर की गई अपमानजनक पोस्ट के लिए 15 दिनों के अंदर माफी मांगने की मांग की है। अगर माफी नहीं मांगी गई तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।'
यह भी पढ़ें: 'आप किससे डर रहे हैं?' बिहार पुलिस के रोकने पर राहुल का नीतीश से सवाल
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने लिखा, 'हमने उप्र के उप मुख्यमंत्री जी की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए, पार्टी स्तर पर उन लोगों को समझाने की बात कही है जो समाजवादियों के डीएनए पर दी गई आपकी अति अशोभनीय टिप्पणी से आहत होकर अपना आपा खो बैठे। आइंदा ऐसा न हो, हमने उनसे तो ये आश्वासन ले लिया है लेकिन आपसे भी यही आशा है कि आप जिस तरह की बयानबाजी निंरतर करते आए हैं उस पर भी विराम लगेगा। आप जिस स्तर के बयान देते हैं वो भले आपको अपने व्यक्तिगत स्तर पर उचित लगते हों लेकिन आपके पद की मर्यादा और शालीनता के पैमाने पर किसी भी तरह उचित नहीं ठहाराए जा सकते हैं।'
यह भी पढ़ें: 'PAK के परमाणु हथियारों को निगरानी में ले IAEA', J&K में बोले राजनाथ
अखिलेश यादव ने लिखा, 'एक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आपसे ये अपेक्षा तो है ही कि आप ये समझते होंगे कि किसी के व्यक्तिगत डीएनए पर भद्दी बात करना दरअसल किसी व्यक्ति नहीं वरन युगों-युगों तक पीछे जाकर उसके मूलवंश और मूल उद्गम पर आरोप लगाना है।'
'यदुवंश और कृष्ण पर सवाल'
अखिलेश यादव ने कहा, 'जैसा कि सब जानते हैं कि हम यदुवंशी हैं और यदुवंश का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है अतः ऐसे में आपके द्वारा हमारे डीएनए पर किया गया प्रहार धार्मिक रूप से भी हमें आहत करता है। हम जानते हैं कि आपका धर्म-प्रधान व्यक्तिक्त ऐसा नहीं है कि वो भगवान श्रीकृष्ण के प्रति ऐसी दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी कर सकता है परंतु एक सामान्य भोला व्यक्ति जो भगवान श्रीकृष्ण ही नहीं बल्कि किसी भी भगवान में विश्वास करता है वो आपकी टिप्पणी को अन्यथा भी ले सकता है। ऐसे में आपसे आग्रह है कि राजनीति करते-करते न अपनी नैतिकता भूलिए और न ही धर्म जैसी संवेदनशील भावना को जाने-अंजाने में ठेस पहुंचाइए।'
'माफी नहीं मांगी, माफी मंगवाना चाहते हैं अखिलेश'
अखिलेश यादव ने कहा, 'आशा है आप अपनी टिप्पणी के लिए अपने अंदर बैठे हुए उस अच्छे इंसान से क्षमा मांगेंगे, जो पहले ऐसा न था। आप यदि एकांत में बैठकर अपने विगत वर्षों के व्यवहार, विचार और व्यक्तित्व का निष्पक्ष अवलोकन-आलोचन करेंगे तो पाएंगे कि मूल रूप से आपके विचारों में पहले कभी भी ऐसा विचलन न था, न ही आपकी राजनीतिक आकांक्षाएं ऐसी थीं कि आप व्यक्तिगत स्तर पर आदर्श को भूल जाएं और अपना शाब्दिक संतुलन खो बैठें।'
यह भी पढ़ें: 'आतंकी पकड़े नहीं गए तो ऑपरेशन सिंदूर सफल कैसे?' कांग्रेस ने उठाए सवाल
'सकारात्मक राजनीति करे BJP, अखिलेश यादव की अपील'
अखिलेश यादव ने कहा, 'आशा है इस बात को यहीं खत्म समझा जाएगा और राजनीति की शुचिता को बचाए-बनाए रखने के लिए आप नकारात्मक राजनीति की संगत से यथोचित दूरी बनाकर अपने विवेक और विचार को पुनः सही दिशा की ओर मोड़ेंगे। एक जनसेवक होने के नाते हम सबके पास जनसेवा के लिए वैसे भी समय हमेशा कम रहता है, ऐसे में व्यर्थ के विषयों में न उलझकर हमें सकारात्मक राजनीति के उद्देश्यों पर अडिग रहकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।'
केस तक दर्ज हो गया
शनिवार को बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल से ब्रजेश पाठक के खिलाफ ट्वीट पर FIR दर्ज कराई है। भारतीय न्याय संहिता और IT एक्ट की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। सपा मीडिया सेल ने पोस्ट को हटा दिया है। इसका स्क्रीनशॉट ब्रजेश पाठक ने शेयर किया है।
हंगामे की वजह क्या है?
समाजवादी पार्टी के X हैंडल से पाठक के डीएनए को निशाना बनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया गया। पोस्ट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था, आपत्तिजनक बयान दिया गया था। ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा पर सवाल उठाया। उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि वह राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं के बारे में अपने कार्यकर्ताओं से पढ़ने के लिए कहें। X पोस्ट के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम लखनऊ के चारबाग इलाके में अखिलेश यादव का पुतला भी फूंका।
ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या कहा था कि अखिलेश को गुस्सा आया?
ब्रजेश पाठक ने कहा, 'अखिलेश यादव जी, आप डीएनए के सवाल पर बहुत भड़के हुए हैं। मैने ये कह क्या दिया कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में खराबी है, आप आपे से उसी तरह बाहर हो गए जैसे दस साल पहले यूपी की सत्ता से बाहर हो गए थे। आप इस बात को समझिए कि डीएनए में खराबी से हमारा मतलब किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि आपकी पार्टी की राजनीतिक सोच से है। डीएनए में खराबी का मतलब ये है कि आपकी पार्टी की राजनीति की बुनियाद ही जातिवाद और तुष्टीकरण पर टिकी रही है और आज भी टिकी हुई है। समाजवादी पार्टी ने कभी सबका साथ-सबका विकास की बात की ही नहीं। आपकी प्राथमिकता ही हमेशा वोटबैंक की राजनीति रही है, नीतियों और आदर्शों से आपका दूर दूर तक का लेना देना नहीं रहा है।
ब्रजेश पाठक ने कहा, 'मैं आपकी पार्टी के डीएनए में खराबी के मसले को और खुलकर समझा देता हूं। दरअसल मुस्लिम तुष्टिकरण ही आपकी राजनीति का केन्द्रीय हिस्सा रहा है। आप किसी भी राजनीति विज्ञानी से बात कर लें। वो आपको समझा देगा कि आपकी पार्टी का जन्म ही मुस्लिम तुष्टीकरण के डीएनए के साथ हुआ है और आपकी पूरी की पूरी राजनीति की दाल-रोटी भी यही है। वो चाहे शिक्षा नीति हो, नियुक्तियाँ हों या कानून-व्यवस्था के सवाल, आपकी सरकारों ने बार-बार एक ही वर्ग विशेष को खुश करने के लिए बाकी समाज की अनदेखी की है। इससे समाज में विभाजन और अविश्वास की खाई और गहरी हुई है। आपने तो बतौर मुख्यमंत्री अपने सिगनेचर से आतंकियों से जुड़े 14 केस एक साथ वापिस लिए हैं ताकि आपकी पार्टी के मुस्लिम तुष्टीकरण वाले डीएनए को खाद पानी मिलता रहे। ऐसे में मैं अच्छी तरह समझा सकता हूं कि डीएनए पर सवाल उठाने से आप इतने तिलमिलाए क्यों हैं। आपको इतना दर्द क्यों हैं।'
ब्रजेश पाठक ने कहा, 'आपकी पार्टी का डीएनए तो दलितों के भी खिलाफ रहा है। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बार-बार देखा गया कि दलितों के अधिकारों को कुचला गया, उन्हें राजनीतिक रूप से हाशिए पर रखा गया, और उनके साथ अन्याय की घटनाओं में वृद्धि हुई। यह सिर्फ प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि एक गहरी राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है।'
बवाल की असली कहानी
ब्रजेश पाठक ने कहा, 'इसलिए जब हम कहते हैं कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ख़राबी है तो हमारा सीधा मतलब है कि यह पार्टी सत्ता के लिए समाज को बाँटने में यक़ीन रखती है। जाति, धर्म और वर्ग को देख कर राजनीति करती है। इसलिए आप कुपित न होइए। हो सके तो खुद को और अपनी पार्टी की सोच को बदलने की कोशिश कीजिए। एक बात और, आपका और आपकी पार्टी का ट्विटर हैंडल जो भी चलाता है और जो भी आपको बड़े बड़े पैराग्राफ वाले बयान लिखकर भेजता है, वो तो इतना नादान है कि उसने आपके जरिए ये कुबूल करवा लिया कि जेपी, लोहिया और राजनारायण जैसे महान नेताओं के समाजवाद को गंदी, पतित और कलुषित गालियों में तब्दील कर देने वाले ये लोग आपके अपने ही हैं। आपने खुद लिखित रूप में ये कुबूल कर लिया है कि आप पार्टी स्तर पर उन लोगों को समझाएंगे। अब भी कोई शक, कोई संदेह बचा क्या कि आपकी पार्टी का डीएनए ही खराब है?'
उन्होंने कहा, 'अंत में यही कहूंगा कि अगर आप बदल सकते हैं तो खुद को बदलिए, अपनी पार्टी के डीएनए को बदलिए वरना आज से लेकर 2027 तक और उसके बाद भी आपको अपनी पार्टी का यही डीएनए परेशान करता रहेगा। अभी तो मैं कह रहा हूं, इसके बाद प्रदेश की एक एक गली से, एक एक मोहल्ले से, एक एक गांव, शहर, ज़िले और यहां तक कि एक एक आम व्यक्ति की जुबां से आपकी पार्टी के इस डीएनए का जिक्र फूटेगा। किस किस को गालियां देते फिरेंगे आप? सो अपना चेहरा साफ कीजिए, आईने से मत झगड़िए।'