कर्नाटक का नाटक खत्म होगा या अभी तो बस इसकी शुरुआत ही हुई है? ऐसा इसलिए क्योंकि कई दिनों से चल रही खींचतान के बीच शनिवार को सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच मुलाकात हुई। दोनों ने नाश्ते की टेबल पर बात की।
टेबल पर बैठकर नाश्ता करते हुए सिद्धारमैया और शिवकुमार की एक तस्वीर भी सामने आई है। दोनों ने साथ में बैठकर इडली-सांभर खाया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर हल्की मुस्कान भी थी।
दोनों के बीच नाश्ते की टेबल पर यह मुलाकात कांग्रेस हाईकमान के कहने पर हुई है। सिद्धारमैया ने शुक्रवार को बताया था कि उन्होंने शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया है। उन्होंने कहा था, 'पार्टी हाईकमान ने मुझे और उन्हें बुलाया था और मीटिंग करने के लिए कहा था। इसलिए मैंने उन्हें नाश्ते पर बुलाया है। जब वह आएंगे तो हम बात करेंगे।'
यह भी पढ़ें-- कर्नाटक का 'नाटक' बढ़ा, 'शब्दों' को लेकर भिड़े सिद्धारमैया और शिवकुमार
मीटिंग के बाद कौन-क्या बोला?
कई हफ्तों से चल रही खींचतान के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि जो कन्फ्यूजन चल रहा था, उसे दूर करने के लिए आज हमने यह मीटिंग की थी। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनके और शिवकुमार के बीच में कोई मतभेद न आज हैं और न आगे कभी रहेंगे।
सिद्धारमैया ने कहा, 'डीके मेरे घर आए और हमने साथ में नाश्ता किया। केसी वेणुगोपाल ने परसों मुझे फोन किया था और कहा था कि डीके को नाश्ते पर बुलाया जाए। उन्होंने डीके को भी बताया था। डीके ने मुझे भी अपने घर नाश्ते पर बुलाया था।'
उन्होंने कहा, 'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है और भविष्य में भी कोई मतभेद नहीं होंगे। हमारा एजेंडा 2028 का चुनाव है। स्थानीय चुनाव जरूरी हैं। हमने उन पर चर्च की। हमने 2028 के चुनावों में कांग्रेस को वापस लाने पर भी चर्चा की। हमने चर्चा की कि हम साथ मिलकर चलेंगे।'
यह भी पढ़ें: 'सभी 140 मेरे विधायक', कर्नाटक में गुटबाजी पर DK शिवकुमार का बड़ा बयान
कोई कन्फ्यूजन नहीं है: सिद्धारमैया
शिवकुमार के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद सिद्धारमैया ने कहा, 'हमने तय किया है कि हाईकमान जो भी कहेगा, हम मानेंगे। कल से कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा। अभी भी कोई कन्फ्यूजन नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्टर्स ने कन्फ्यूजन पैदा किया है।'
इस दौरान उनसे जब उनसे बीजेपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर सवाल किया तो सिद्धारमैया ने इसे बेकार की कोशिश बताया।
सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी और जेडीएस को झूठे आरोप लगाने की आदत है। बीजेपी और जेडीएस ने बयान दिया है कि वे अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। उनके पास सिर्फ 60 हैं और जेडीएस के पास 18 हैं। वे हमारी संख्या का मुकाबला नहीं कर सकते। हमारे पास 140 हैं। यह एक बेकार की कोशिश है। हम उनके झूठे आरोपों का सामना करेंगे।'
यह भी पढ़ें-- मुंह से ना-ना कर रहे डीके शिवकुमार, फिर क्यों बागी हो रहे विधायक?
शिवकुमार ने क्या कहा?
सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने दावा किया कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है और दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
शिवकुमार ने कहा, 'आप सभी के सपोर्ट से हम कांग्रेस सरकार लाए हैं और हम अपने वादों के मुताबिक काम कर रहे हैं। जनता का हमें पूरा समर्थन है। हमें उनकी इच्छाएं पूरी करनी हैं। हम उस दिशा में काम कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हाईकमान जो भी कहेगा, हम उसका पालन करेंगे। कोई गुट नहीं है। अभी भी हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सीएम ने जो भी कहा, मैं उनके साथ हूं। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'
कर्नाटक में लीडरशिप को लेकर शिवकुमार ने कहा, 'जहां तक लीडरशिप के मामले की बात हैं, हम अपनी पार्टी हाईकमान को मानते हैं। वे जो भी कहते हैं, वह हमारा फैसला है। हम पार्टी के वफादार सिपाही रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है लेकिन हमें भरोसा है कि कर्नाटक एक बड़ी भूमिका निभाएगा। हम 2028 में फिर सरकार बनाएंगे और मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में 2029 में भी आगे बढ़ेंगे।'
यह भी पढ़ें-- बंगाल में SIR को लेकर ममता बनर्जी मटुआ समुदाय पर फोकस क्यों कर रहीं?
दोनों ने नाश्ते की तस्वीर पोस्ट की
सिद्धारमैया और शिवकुमार, दोनों ने X पर ब्रेकफास्ट मीटिंग की तस्वीर पोस्ट की। सिद्धारमैया ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज सुबह डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ नाश्ता किया और थोड़ी बातचीत की।'
डीके शिवकुमार ने भी इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज सुबह कावेरी रेसिडेंस पर सीएम सिद्धारमैया से ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए मिला। कर्नाटक की प्रायोरिटीज और भविष्य को लेकर अच्छी चर्चा हुई।'
दोनों के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हुई, जब दो दिन पहले ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर 'शब्दों की ताकत' को लेकर जुबानी जंग हुई थी। शिवकुमार ने लिखा था, 'अपने शब्दों पर कायम रहना, दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है।' पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने कहा था, 'कोई शब्द तब तक ताकत नहीं है, जब तक वह लोगों के लिए दुनिया को बेहतर न बनाए।'
