आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ रही है। आज दोपहर कराची नेशनल स्टेडियम में टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीकी टीम में हेनरिक क्लासेन को नहीं शामिल किया गया है।

 

क्यों नहीं उतरे क्लासेन?

 

टीम शीट में हेनरिक क्लासेन का नाम नहीं आने पर हर कोई हैरान रह गया। अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने क्लासेन को लेकर अपडेट दी है। बोर्ड ने कहा कि क्लासेन को एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया है। उनकी बायीं कोहनी में तकलीफ है। क्लासेन की जगह रायन रिकलटन को खेलने का मौका मिला है।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की जान हैं ये 5 विकेटकीपर

 

 

साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका

 

साउथ अफ्रीकी टीम लगातार 6 मैच हारकर चैंपियंस ट्रॉफी में आई है। पहले ही मैच में उनके सामने अफगानिस्तान की चुनौती है, जिसमें क्वालिटी स्पिनर्स की फौज है। हेनरिक क्लासेन ने 2020 की शुरुआत से वनडे में स्पिनरों के खिलाफ 125.31 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। ऐसे में उनका बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। विस्फोटक बल्लेबाज क्लासेन ने पिछले चार मैचों में अर्धशतक ठोके हैं। साउथ अफ्रीका का अगला मैच 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

अफगानिस्तान - इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

 

साउथ अफ्रीका - रायन रिकलटन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा

 

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान पर लगा जुर्माना, ICC ने काटे पैसे