पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इन दिनों तनाव चल रहा है। दोनों देशों के बीच सीजफायर के ऐलान के बावजूद पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की, जिसमें अफगानिस्तान को काफी नुकसान हुआ। पाकिस्तान के इस हमले में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत उरगुन जिले में हो गई। इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। अफगानिस्तान ने यह फैसला दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों के विरोध में किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा था। इस टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर के बीच रावलपिंडी और पाकिस्तान की राजधानी लाहौर में किया जाना था लेकिन अब अफगानिस्तान ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया है। इस संबंध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी किया।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए कैमरन ग्रीन
तीन क्रिकेटरों की मौत पर शोक
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दावा किया कि पाकिस्तानी हमले में कई लोगों की जान चली गई। इन लोगों में तीन लोकल क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून भी शामिल थे। वह तीनों अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत की राजधानी शारना में एक फ्रेंडली मैच खेलकर घर लौट रहे थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा, ' अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखत शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तान की ओर से किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया। इन प्लेयर्स के साथ पांच और लोगों की इस हमले में मौत हुई, जबकि सात लोग घायल हो गए। यह तीनों खिलाड़ी एक फ्रैंडली मैच में हिस्सा लेने शाराना गए थे। उरगुन लौटने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया।'
सीरीज से हटा अफगानिस्तान
एसीबी ने इसी पोस्ट में आग कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत से क्रिकेटरों और उनके परिवार को नुकसान हुआ है। बोर्ड ने लिखा, 'हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करते हैं। इस हमले के जवाब में और पीड़ितों के प्रति सम्मान में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि हम ट्राई नेशनल टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है।'
यह टूर्नामेंट इस साल अफगानिस्तान और पाकिस्तान की दूसरी ट्राई सीरीज होती। इससे पहले अगस्त में एशिया कप से पहले दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। हालांकि, यह सीरीज पाकिस्तानी में अफगानिस्तान की पहली ट्राई सीरीज होने वाली थी। ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 17 नवंबर को पाकिस्तान से होगना था। इसके बाद 19 नवंबर को श्रीलंका से और फिर 23 को दोबारा पाकिस्तान से मैच होना था। वहीं 25 नवंबर को उसका श्रीलंका से भी मैच शेड्यूल था।
यह भी पढ़ें- 'हमें नहीं पता 2 साल बाद...,' विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर बोले अगरकर
भारत भी पाकिस्तान के खिलाफ
पाकिस्तान का बॉयकॉट करने वाला अफगानिस्तान पहला देश नहीं है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण भारत ने भारत के भी पाकिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ते नहीं हैं। अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आया था। इसके बाद भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच तो खेला लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना विरोध मैदान पर भी जारी रखा। पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ ना मिलाकर भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कर दिया की पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते कैसे हैं। एशिया कप जीतने के बाद भी भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।