भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। सीरीज पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। चोटिल कैमरन ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन की टीम में एंट्री हुई है। ग्रीन मांसपेशियों में जकड़न के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक बयान में कहा, 'ग्रीन कुछ समय का रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे और एशेज की तैयारी जारी रखने के लिए शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में खेलने की कोशिश करेंगे।'
यह भी पढ़ें: रणजी का हीरो, जिसे टीम इंडिया में कभी नहीं मिला मौका
चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया
CA ने अपने बयान में यह भी कहा गया कि ग्रीन का ODI मैचों में नहीं खेलना एक एहतियाती कदम है। उनके स्थान पर चुने गए लाबुशेन शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन गुरुवार (16 अक्टूबर) को क्वींसलैंड के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में 159 रन बनाने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया। यह घरेलू सीजन का उनका चौथा शतक है।
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह तीसरा बदलाव करना पड़ा है। इससे पहले चोटिल जोश इंग्लिस की जगह जोश फिलिप और एडम जाम्पा की जगह मैथ्यू कुहनेमैन को टीम में जगह दी गई। जम्पा व्यक्तिगत कारणों से बाहर रहेंगे। टीम इंडिया के फैंस के नजरिए से इस सीरीज का पूरा फोकस विराट कोहली और रोहित शर्मा पर है, जो मार्च के बाद पहली बार नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये दोनों दिग्गज सिर्फ ODI फॉर्मेट में ऐक्टिव हैं।
यह भी पढ़ें: 20 साल का करियर, 400 से ज्यादा विकेट, हाशिए पर क्यों हैं जलज सक्सेना?
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क। दूसरे वनडे के बाद: एडम जंपा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस।
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर - पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर - दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर - तीसरा वनडे, सिडनी