logo

ट्रेंडिंग:

धर्मेंद्र सिंह जडेजा: रणजी का हीरो, जिसे टीम इंडिया में कभी नहीं मिला मौका

सौराष्ट्र के लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में 7 विकेट झटके। जडेजा ने इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए।

Dharmendrasinh Jadeja

धर्मेंद्र सिंह जडेजा। (Photo Credit: Saurashtra Cricket Association/Insta)

रणजी का रण शुरू हो चुका है। बुधवार (15 अक्टूबर) से 2025-26 सीजन के पहले राउंड के मुकाबले शुरू हुए। सौराष्ट्र के ओपनिंग रणजी मैच में कर्नाटक की कठिन चुनौती है। दोनों टीमों की टक्कर राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हो रही है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कर्नाटक की टीम 372 रन पर सिमट गई। सितारों से सजी कर्नाटक की बैटिंग लाइन-अप धर्मेंद्र सिंह जडेजा की फिरकी के कमाल के कारण बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 42 ओवर में 124 रन देकर 7 विकेट लिए।

 

उन्होंने कर्नाटक के टॉप-5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसमें मयंक अग्रवाल (2), देवदत्त पडिक्कल (96) और करुण नायर (73) के बड़े विकेट शामिल थे। जडेजा ने कर्नाटक के ओपनर निकिन जोस को आउट करते ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छुआ

 

यह भी पढ़ें: 20 साल का करियर, 400 से ज्यादा विकेट, हाशिए पर क्यों हैं जलज सक्सेना?

जलज सक्सेना से निकले आगे

बड़ा माइलस्टोन छूने के बाद जडेजा की फिरकी का जादू बरकरार रहा और उन्होंने कृष्णन श्रीजीत को चलता कर अपना एक और 5 विकेट-हॉल पूरा किया। इस उपलब्धि को हासिल करते ही वह रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जलज सक्सेना (381* विकेट) से आगे निकल गए। उन्होंने 86 रणजी मैचों में अपने विकेटों की संख्या 384 पहुंचा दी है। अभी इस मुकाबले की एक पारी में उनकी बॉलिंग आनी बाकी है।


यह भी पढ़ें: हरियाणा स्टीलर्स ने दर्ज की PKL 2025 की सबसे बड़ी जीत, यूपी योद्धा को रौंदा

टीम इंडिया में कभी नहीं मिला मौका

35 साल के धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने अपना रणजी डेब्यू 2012-13 सीजन में किया था। इसके बाद से ही वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वह टीम इंडिया के करीब नहीं पहुंच पाए हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि सौराष्ट्र के ही रवींद्र जडेजा के रहते उनकी कभी जरूरत महसूस नहीं हुई। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर अक्षर पटेल को मौका मिला। अब धर्मेंद्र सिंह जडेजा अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं, जिसे देखते हुए उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुलत नजर नहीं आ रहे।

 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 विकेट लेने के अलावा धर्मेंद्र सिंह जडेजा 2050 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं। 90 उनका बेस्ट स्कोर है। लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 82 मैचों में 118 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 531 रन दर्ज है। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 69 मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें IPL में भी किसी टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap