• DELHI 17 Oct 2025, (अपडेटेड 17 Oct 2025, 9:38 AM IST)
प्रो कबड्डी लीग 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा को 27 पॉइंट्स से रौंद दिया। इस पीकेएल सीजन में यह सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।
ऐक्शन में हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के खिलाड़ी। (Photo Credit: PKL Media)
हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के 90वें मैच में यूपी योद्धाज को 53-26 के अंतर से धूल चटा दी। डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने 27 पॉइंट्स की इस बड़ी जीत के साथ टॉ-4 में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। पीकेएल 2025 में लगातार पांच मैच हारने वाली हरियाणा स्टीलर्स की यह लगातार दूसरी जीत है।
दिल्ली के त्यागराजइनडोर स्टेडियम में गुरुवार (16 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स की जीत में शिवमपटारे (15) का अहम योगदान रहा। साथ ही टीम के डिफेंडरों ने दो सुपरटैकल के साथ कुल 19 टैकलपॉइंट्स लिए। जयदीप ने हाई-5 लगाया। यह 15 मैचों में हरियाणा स्टीलर्स की आठवीं जीत रही, जबकि यूपी योद्धा को 16 मैचों में 10वीं हार मिली है। यूपी योद्धा के लिए गगन गौड़ा ने सबसे अधिक 7 पॉइंट्स लिए।
धमाकेदार रही हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआत
हरियाणा स्टीलर्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की लीड ले ली लेकिन गुमान ने मल्टीपॉइंटर के साथ स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद शिवम ने लगातार दो पॉइंट्स लेकर फासला 2 का कर दिया। फिर साहिल ने गगन को लपक स्कोर दोगुना कर दिया। इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस ने गुमान को भी लपक यूपी योद्धा को सुपरटैकल की स्थिति में ला दिया और फिर ऑलआउट लेते हुए 12-5 की लीड ले ली।
जयदीपकी अगुवाई में हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंसकेबेहतरीन प्रदर्शन के सामने यूपी योद्धा की एक नहीं चली। खेल में जब 10 मिनट का समय बचा हुआ था, तब हरियाणा स्टीलर्स की की टीम 32-21 से आगे थी। शिवम ने इसके बाद दो पॉइंट्स लिए और फिर डिफेंस ने गुमान को लपक यूपी योद्धा के लिए सुपरटैकलऑन कर दिया। फिर नीरज ने गगन का शिकार कर यूपी योद्धा को ऑलआउट की ओर धकेल दिया।
हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद चौथी बार यूपी को ऑलआउट किया। अब हरियाणा स्टीलर्स की जीत पक्की हो चुकी थी। यूपी योद्धा की वापसी की हर कोशिश बेकार रही। हरियाणा स्टीलर्स ने इस अहम जीत के साथ पॉइंट्सटेबल में टॉप-5 में एंट्री ले ली है।