logo

ट्रेंडिंग:

'हमें नहीं पता 2 साल बाद...,' विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर बोले अगरकर

विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय बना हुआ है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि एक बार जब वे खेलने शुरू करेंगे तब आकलन किया जाएगा।

Ajit Agarkar

अजीत अगरकर। (File Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं। विराट-रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है लेकिन वे कब तक इस फॉर्मेट में खेलेंगे, यह साफ नहीं है। 2027 वनडे वर्ल्ड कप अभी 2 साल दूर है। मान जा रहा है कि उन दोनों का इस मेगा टूर्नामेंट में खेलना मुमकिन नहीं है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी अपने बयान से कुछ हद तक साफ कर दिया है।

 

अजीत अगरकर ने यह नहीं कहा कि विराट और रोहित टीम मैनेजमेंट के प्लान का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके बयान से साफ है कि इन दोनों दिग्गजों का 2027 वर्ल्ड कप खेलना पक्का नहीं है। अगरकर ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड समिट' के दौरान कहा कि हमें नहीं पता कि 2 साल बाद स्थिति क्या होगी।

 

यह भी पढ़ें: युवराज की तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कैंसर को हराया, अब मैदान पर करेगा वापसी

खेलने पर होगा आकलन

2027 वर्ल्ड कप में विराट-रोहित के खेलने पर सवाल पर अगरकर ने कहा, 'वे इस समय ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। जैसा कि मैंने कहा है कि वे लंबे समय से बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। शायद कुछ खिलाड़ियों पर लगातार बात करने की जरूरत नहीं नहीं है, क्योंकि टीम को क्या जरूरत है, इस पर हम फोकस करना चाहते हैं। रही बात वर्ल्ड कप की, तो हमें नहीं पता कि 2 साल बाद स्थिति क्या रहेगी। सिर्फ वे ही क्यों? कोई युवा खिलाड़ी भी हो सकता है।'

 

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि विराट और रोहित के हर मैच का आकलन किया जाएगा। अगरकर का मानना है कि इतने बड़े खिलाड़ियों को हर मैच के लिए ट्रायल पर रखना बेवकूफी होगा। उन्होंने कहा, 'जब एक खिलाड़ी का औसत 50 से ज्यादा का हो और दूसरे का उसके करीब। आप उन्हें हर मैच के लिए ट्रायल पर नहीं रखेंगे लेकिन 2027 अभी बहुत दूर है। दोनों एक ही फॉर्मेट में खेलते हैं। वे 7 महीने बाद खेल रहे हैं। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। एक बार जब वे खेलना शुरू करेंगे, आकलन किया जाएगा। उन्होंने सारी ट्रॉफियां जीती है। साथ ही रन भी बनाए हैं।'

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए कैमरन ग्रीन

विराट-रोहित का करना होगा सम्मान

अगरकर ने कहा, ' दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने लिए लीगेसी बनाई है। आप चाहते हैं कि अनुभवी खिलाड़ी अच्छा खेलें। आपको उनके साथ सम्मान से पेश आना होगा। उनके साथ कुछ बातचीत खुलकर नहीं हो पाती, लेकिन उनके लिए पूरा सम्मान है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap