अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी 29 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले T20I में सिर्फ दो गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गएबैटिंग करने के लिए मोहम्मद छठे नंबर पर आए थे। 16वें ओवर में 128-4 के स्कोर पर क्रीज पर आकर नबी अफगानिस्तान की पारी को तेज नहीं कर पाए। इस मैच में खेलते हुए प्लेयर ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया। T20I में अफगानिस्तान के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करा लिया।

 

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ब्लेसिंग मुजारबानी की दो गेंदों पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसी के बाद उनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नौ बार बिना रन बनाए आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गयानतीजतन नबी ने अपने साथी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम पहले आठ बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड था

 

यह भी पढ़ें- उम्र 38 साल, पोजिशन नंबर 1, रोहित शर्मा ने ODI में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

T20I में अफगानिस्तान के खिलाड़ी जो ज्यादा बार जीरो पर आउट

मोहम्मद नबी – 143 मैचों में 9 बार

रहमानुल्लाह गुरबाज – 78 मैचों में 8 बार

गुलबदीन नैब – 78 मैचों में 7 बार

राशिद खान – 106 मैचों में 7 बार

अजमतुल्लाह उमरजई – 59 मैचों में 6 बार

अफगानिस्तान का परफॉरमेंस

अफगानिस्तान के लिए ओपनर इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। उनके साथ ओपनिंग करने आए गुरबाज ने 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने 25, अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 और शाहिद उल्लाह के 22 नॉट आउट की पारी ने भी अहम योगदान दिया। मोहम्मद नबी के बल्ले से रन न बनने का मेहमान टीम पर कोई खासा असर नहीं पड़ा, क्योंकि उनकी टीम ने मैच में 180/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: बारिश ने खेल बिगाड़ा, 1 विकेट पर 97 रन, अब आगे क्या?

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों का परफॉरमेंस

जिम्बाब्वे की बैंटिंग यूनिट 16.1 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके कारण घरेलू टीम को सीरीज के पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। निचले क्रम के बल्लेबाज टिनोटेंडा मापोसा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 32 रन की तेज पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे। इनके अलावा, टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज ब्रायन बेनेट, ब्रैड इवांस, दोनों ने 24-24 रन, टोनी मुनयोंगा ने 20 और ताशिंगा मुसेकिवा ने 16 रन बनाए। इन खिलाड़ियों ने ही रहमान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की खतरनाक बॉलिंग अटैक के सामने डबल फिगर में रन बना पाए।

 

रहमान ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर चार विकेट लिए। रहमान को उमरजई का साथ मिला, जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अब्दुल्ला अहमदजई ने 2 विकेट लिए।