एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होना है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार टूर्नामेंट क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। यह तीसरा एशिया कप होगा, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। फॉर्मेट में बदलाव की शुरुआत 2016 में हुई थी। उस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला था, जिसकी तैयारियों के लिहाज से एशिया कप का आयोजन इस फॉर्मेट में हुआ।

 

साल 2016 के एशिया कप में पहले क्वालिफाइंग राउंड खेले गए, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अफगानिस्तान, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ी। UAE ने अपने सभी मुकाबले जीतकर क्वालिफाइंग राउंड में टॉप किया और उसे मेन राउंड का टिकट मिला। 24 फरवरी से टूर्नामेंट के मेन राउंड के मुकाबले शुरू हुए। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल का सफर तय किया और बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर एशिया कप पर रिकॉर्ड छठी बार अपना कब्जा जमाया।

 

यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

फंस गया था फाइनल

6 मार्च को मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बारिश के चलते प्रति पारी 15 ओवर का मैच हो रहा था। बांग्लादेश ने इन 15 ओवरों में ठीक 8 के रन रेट से 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। उसे यहां तक पहुंचाने में महमुदुल्लाह का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने 13 गेंद में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। भारत की ओर से आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके।

 

121 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 5 गेंद में 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने 67 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। धवन 44 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 99 के कुल स्कोर पर आउट हुए। धवन का विकेट उस समय गिरा जब भारतीय टीम लक्ष्य से 22 रन दूर थी और गेंदें महज 14 ही बची हुई थीं। इस अहम समय में क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हुई। धोनी ने आते ही 2 रन के साथ खाता खोला और 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा।

 

अब टीम इंडिया को 2 ओवर में 19 रन की जरूरत थी। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 14वां ओवर अल अमीन हुसैन को दी। अल अमीन टूर्नामेंट में 11 विकेट ले चुके थे और किफायती भी रहे थे। ऐसे में भारतीय टीम के लिए जीत मुश्किल नजर आ रही थी लेकिन धोनी और कोहली ने अल अमीन की 5 गेंदों में ही 20 रन कूट दिए और बांग्लादेश को घरेलू दर्शकों के सामने बड़ी हार थमा दी। धोनी ने अल अमनी के इस ओवर की शुरुआत छक्के के साथ की और फिर उन्होंने चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर छ्क्का जड़कर स्टाइल के साथ मैच फिनिश किया। कप्तान धोनी 6 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली ने 28 गेंद में 41 रन की संयमित पारी खेली।

 

फाइनल में भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले पाकिस्तान को क्यों आई बाबर-रिजवान की याद?

 

जीत के बाद जश्न में डूबी भारतीय टीम। (Photo Credit: ICC/X)

एशिया कप 2016 में भारत के मैचों के नतीजे

  • पहला मैच - भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हराया
  • दूसरा मैच - भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • तीसरा मैच - भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
  • चौथा मैच - भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया
  • फाइनल - भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

एशिया कप 2016 में सबसे ज्यादा रन

  • बाबर हयात (हॉन्ग कॉन्ग) - 194 रन
  • सब्बीर रहमान (बांग्लादेश) - 176 रन
  • मुहम्मद उस्मान (UAE) - 176 रन
  • विराट कोहली (भारत) - 153 रन
  • सैमन अनवर (UAE) - 151 रन

एशिया कप 2016 में सबसे ज्यादा विकेट

  • अमजद जावेद (UAE) - 12 विकेट
  • मोहम्मद नवीद (UAE) - 11 विकेट
  • अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश) - 11 विकेट
  • मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) - 7 विकेट
  • हार्दिक पंड्या (भारत) - 7 विकेट
  • नुवान कुलसेखरा (श्रीलंका) - 7 विकेट

एशिया कप के इन संस्करणों में चैंपयिन बना है भारत

  • 1984
  • 1988
  • 1990/91
  • 1995
  • 2010
  • 2016
  • 2018
  • 2023