एशिया कप का 15वां संस्करण 2018 में अबू धाबी और दुबई में खेला गया। 2016 में टूर्नामेंट का पिछला संस्करण टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ था। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ। 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया। भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। तब टीम के हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने बताया था कि कोहली को आराम की जरूरत थी।

 

कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई। टीम में महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी थे। वहीं कुलदीप यादव, दीपक चाहर और खलील अहमद जैसे युवा को भी मौका मिला था। कोहली के नहीं होने के बावजूद भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी और वह चैंपियन बनकर ही घर ही लौटी। हालांकि फाइनल मुकाबले में उसे कड़ी चुनौती मिली।

 

बांग्लादेश ने एक समय भारत को हार की कगार पर धकेल दिया था और वह पहले एशिया कप खिताब के काफी करीब भी पहुंच गई थी। मगर टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर बाजी जीत एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की।

 

यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

फाइनल में लिटन दास ने जड़ा शतक

28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने 120 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को सॉलिड शुरुआत दी। पार्ट-टाइमर केधार जाधव ने इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने मेहदी (32) को रायुडू के हाथों लपकवाया

 

इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। देखते-देखते बांग्लादेश की आधी टीम 151 रन पर पवेलियन लौट गई। हालांकि लिटन दास एक छोर से लगातार बड़े शॉट खेलते रहे। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। वह 117 गेंद में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 121 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 188 के स्कोर पर गिरा। लिटन के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज 34 रन ही जोड़ सके। बांग्लादेश के की पूरी पारी 48.3 ओवर में 222 के स्कोर पर समिट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 जबकि केदार जाधव ने 2 विकेट लिए। बुमराह और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

 

यह भी पढ़ें: धोनी की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

लड़खड़ाते हुए लक्ष्य तक पहुंची टीम इंडिया

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। कप्तान रोहित और धवन की जोड़ी ने 4.4 ओवर में 35 रन जोड़े। धवन 14 गेंद में 15 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और एक समय उसका स्कोर 160 रन पर 5 विकेट हो गया था। रोहित (48), रायुडू (2), दिनेश कार्तिक (37) और धोनी (36) समेत सभी बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद केदार जाधव की चोट ने भी टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ा दी। वह 167 के कुल स्कोर पर रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए। यहां से जडेजा (23) और भुवनेश्वर (21) ने भारत की पारी आगे बढ़ाई।

 

दोनों ने सहजता से बल्लेबाजी की। हालांकि लक्ष्य से ठीक पहले जडेजा और भुवनेश्वर लगातार ओवरों में आउट हो गए, जिससे बांग्लादेश ने वापसी कर ली। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन बनाने थे और क्रीज पर चोटिल केदार जाधव और कुलदीप यादव खड़े थे। गेंद महमुदुल्लाह के हाथों में थी। केदार और कुलदीप ने पहली 3 गेंद पर 4 रन बटोरे। चौथी गेंद कुलदीप ने डॉट खेला और इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर सिंगल निकाला। टीम इंडिया को अब 1 गेंद में 1 रन की जरूरत थी। महमुदुल्लाह ने मैच की आखिरी गेंद लेग स्टंप की लाइन में गेंद डाली, जिसे केदार फ्लिक करने के प्रयास में चूक गए। गेंद उनके पैड पर लगकर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में गई। इस बीच केदार और कुलदीप ने 1 रन चुराकर भारत को 3 विकेट से जीत दिला दी।

 

फाइनल में भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले पाकिस्तान को क्यों आई बाबर-रिजवान की याद?

 

जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)

एशिया कप 2018 में भारत के मैचों के नतीजे

  • पहला मैच - भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 26 रन से हराया
  • दूसरा मैच - भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
  • तीसरा मैच (सुपर-4) - भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
  • चौथा मैच (सुपर-4) - भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया
  • पांचवां मैच (सुपर-4) - भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला टाई पर छूटा 
  • फाइनल - भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन

  • शिखर धवन (भारत) - 342 रन
  • रोहित शर्मा (भारत) - 317 रन
  • मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 302 रन
  • मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) - 268 रन
  • हशमतुल्लाह शहीदी (अफगानिस्तान) - 263 रन

एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा विकेट

  • राशिद खान (अफगानिस्तान) - 10 विकेट
  • मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - 10 विकेट
  • कुलदीप यादव (भारत) - 10 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह (भारत) - 8 विकेट

एशिया कप के इन संस्करणों में चैंपयिन बना है भारत

  • 1984
  • 1988
  • 1990/91
  • 1995
  • 2010
  • 2016
  • 2018
  • 2023