एशिया कप 2025 में एक सप्ताह के अंदर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। पिछले रविवार (14 सितंबर) को ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। अब मुकाबला सुपर-4 में है, जो आज (21 सितंबर) रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीते थे। दूसरी ओर पाकिस्तान की नजरें भी सुपर-4 स्टेज में जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी।
भारतीय टीम फिर कहेगी 'नो-हैंडशेक?'
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने उसके खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्या ने भी टॉस के समय पाक कप्तान से 'हैंडशेक' नहीं किया। मैच के बाद 'नो-हैंडशेक' को लेकर पाकिस्तान ने बहुत बवाल काटा था। मगर इस बार भी कहानी नहीं बदलने वाली है। यह मानकर चला जा रहा है कि फिर से भारतीय खिलाड़ी पाक टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या
अक्षर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ पिछले मैच में सिर में चोट लग गई थी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल कोई संकेत नहीं दिए हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं। अगर अक्षर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया को एक कम बल्लेबाज के साथ उतरना पड़ा सकता है। साथ ही उसके पास दो ही स्पिनर खिलाने का विकल्प बचेगा। अक्षर के नहीं खेलने की स्थिति में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
बुमराह-वरुण की वापसी तय
ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। सुपर-4 स्टेज के लिए उनकी वापसी तय है। संजू सैमसन को पिछले मैच में नंबर-3 पर खेलने का मौका मिला था। संजू ने इसका फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि उन्हें एक बार फिर लोअर मिडिल ऑर्डर में धकेला जा सकता है। पहला विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। इसके बाद तिलक वर्मा का नंबर होगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत कितनी बार हुई है?
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है पाक टीम
पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में दो बदलाव किए थे। फहीम अशरफ की जगह खुशदिल शाह और सुफियान मुकीम की जगह हारिस रऊफ की एंट्री हुई थी। भारत के खिलाफ पाक टीम इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है। पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। देखना होगा कि कप्तान सलमान आगा इसमें बदलाव करते हैं या नहीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
