एशिया कप 2025 में सुपर-4 का रोमांच शुरू हो चुका है। सुपर-4 स्टेज के मुकाबले 26 सितंबर तक खेले जाने हैं। इसमें ग्रुप-A से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है। वहीं दूसरे ग्रुप से बांग्लादेश और श्रीलंका पहुंची है। सुपर-4 के 5 मैचों की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को मिली। वहीं अबू धाबी में एक ही मैच खेला जाएगा।

 

सुपर-4 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में है। यानी सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी। यहां टॉप-2 में रहने वाली टीमें 28 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

 

यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या

एशिया कप 2025 सुपर-4 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार नो-रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 1 1 0 0 2 0.689
बांग्लादेश 1 1 0 0 2 0.121
श्रीलंका 1 0 1 0 0 -0.121
पाकिस्तान 1 0 1 0 0 -0.689

 

एशिया कप सुपर-4 का शेड्यूल क्या है?

एशिया कप 2025 में सुपर-4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 20 सितंबर को खेला गया। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर 2 पॉइंट्स हासिल किए। सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी है। यह हाई-वोल्टेज मैच 21 सितंबर को दुबई में होगा। एक दिन के गैप के बाद पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका से अबू धाबी में होगी।

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने 50 गेंद में ठोका शतक, टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड

 

सुपर-4 का चौथा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सिंतबर को खेला जाएगा। इसके अगले दिन यानी 25 सितंबर को बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से टक्कर लेगी। 26 सितंबर को इस स्टेज के छठे और आखिरी मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। सुपर-4 के आखिरी तीनों मैच दुबई में हैं। यहीं फाइनल भी होगा।