भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बना ली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने अपने पहले मुकाबले में ओमान को आसानी से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। हालांकि उसकी सुपर-4 में एंट्री नहीं हुई थी। सोमवार को ग्रुप-ए मुकाबले में ओमान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की जीत के बाद भारत की सुपर-4 में जगह पक्की हुई। ओमान लगातार दो मैच हारकर एशिया कप से बाहर हो गया है।

पाकिस्तान होगा बाहर?

एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग है। हर ग्रुप-की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए से भारतीय टीम ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस ग्रुप से सुपर-4 का टिकट कटाने वाली दूसरी कौन सी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला 17 सितंबर को होगा। इस दिन पाकिस्तान और UAE का मैच है। दोनों टीमें ओमान से जीती हैं और भारत से हारी हैं।

 

अब पाकिस्तान और UAE की टीमें नॉकआउट मुकाबले में भिड़ेंगी। अगर UAE बड़ा उलटफेर करता है तो पाक टीम सुपर-4 से बाहर हो जाएगी। बारिश या किसी अन्य कारण से मैच रद्द होता है तो पाकिस्तानी टीम सुपर-4 में पहुंचेगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट UAE से बेहतर है।

 

यह भी पढ़ें: 'नो-हैंडशेक' पर बवाल, पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की दी धमकी

ग्रुप- A पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार  प्वाइंट्स रन रेट
भारत  2 2 0 4 4.793
पाकिस्तान 2 1 1 2 1.649
UAE 2 1 1 2 -2.030
ओमान 2 0 2 0 -3.375

ग्रुप-बी का क्या हाल है?

ग्रुप-बी में श्रीलंका ने लगातार दो मैच जीतकर सुपर-4 में पहला कदम रख दिया है। अगर आज अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराती है तो वह अपने साथ श्रीलंका को भी अगले राउंड में पहुंचा देगी। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है। उसने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे 1 जीत और 1 हार मिली है। अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को बड़ी जीत हासिल करनी होगी। ऐसा, इसलिए क्योंकि उसका नेट रन रेट बेहद खराब है। ग्रुप-बी में नेट रन रेट का मामला आ सकता है। आज बांग्लादेश की जीत मतलब होगा कि अफगानिस्तान को 18 सितंबर को श्रीलंका से नॉकआउट मुकाबले में भिड़ना होगा। हॉन्ग कॉन्ग की टीम तीनों मैच हारकर एशिया कप से बाहर हो चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: हॉन्ग कॉन्ग से जीतने में श्रीलंका के छूटे पसीने, हसरंगा ने बचाई लाज

ग्रुप-B पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत  हार प्वाइंट्स रन रेट
श्रीलंका 2 2 0 4 1.546
अफगानिस्तान 1 1 0 2 4.700
बांग्लादेश 2 1 1 2 -0.650
हॉन्ग कॉन्ग 3 0 3 0 -2.151