logo

ट्रेंडिंग:

हॉन्ग कॉन्ग से जीतने में श्रीलंका के छूटे पसीने, हसरंगा ने बचाई लाज

श्रीलंका की टीम 150 रन के टारगेट का पीछा करते हुए फंस गई थी। वनिंदु हसरंगा ने 9 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेलकर ने अपनी टीम की नैया पार लगाई।

Wanindu Hasaranga Celebration

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ विकेट चटकाने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते वनिंदु हसरंगा। (Photo Credit: Sri Lanka Cricket/X)

एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने श्रीलंका को कड़ी चुनौती दी। हॉन्ग कॉन्ग ने 149 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद 127 रन पर श्रीलंका के 6 विकेट गिरा दिए थे। हॉन्ग कॉन्ग को जीत की खुशबू आने लगी थी। मगर वनिंदु हसरंगा ने ताबड़तोड़ नाबाद 20 रन की पारी खेलकर उसे उलटफेर का मौका नहीं दिया। श्रीलंका की टीम भले ही 7 गेंद पहले 4 विकेट से जीत गई लेकिन रन चेज में उसके पसीने छूट गए थे।

 

150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसंका ने अर्धशतक जड़कर कंट्रोल में रखा था। श्रीलंको को आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 32 रन बनाने थे और उसके पास 8 विकेट बचे हुए थे। वह आसानी से जीतती दिख रही थी। हालांकि 16वें ओवर की पहली गेंद पर निसंका (68) के रन आउट होते ही कहानी बदल गई। निसंका के पवेलियन लौटने के बाद अगली गेंद पर कुसल परेरा (20) भी आउट हो गए। 17वें और 18वें ओवर में भी हॉन्ग कॉन्ग ने विकेट चटकाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। श्रीलंका को आखिरी 17 गेंद में 23 रन की जरूरत थी और उसके 6 विकेट गिर चुके थे। वह मुश्किल में थी। हालांकि हसरंगा ने दसुन शनाका (नाबाद 6) के साथ मिलकर अपनी टीम की नैया पार लगा दी।

 

यह भी पढ़ें: 'नो-हैंडशेक' पर बवाल, पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की दी धमकी

 

हॉन्ग कॉन्ग की ओर से इस बल्लेबाज ने जड़ी फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग ने अच्छी शुरुआत की। जीशान अली और अंशी रथ की सलामी जोड़ी ने पहले 4 ओवर में 38 रन ठोक दिए। दुष्मंता चमीरा ने जीशान को विकेट के पीछे लपकवाकर इस जोड़ी को तोड़ा। हसरंगा ने 9वें ओवर में बाबर हयात को पवेलियन भेज श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद अंशी रथ और निजाकत खान ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर हॉन्ग कॉन्ग की पारी को संभाला।

 

अंशी रथ (48) 16वें ओवर में आउट हुए। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने निजाकत के साथ मिलकर सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी। निजाकत अंत तक खड़े रहे और नाबाद 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद का सामना किया और 4 चौके और 2 छक्के जड़े। श्रीलंकी की ओर से दुष्मंता चमीरा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। बल्ले से धमाल मचाने से पहले हसरंगा ने गेंदबाजी में कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्चे और एक विकेट अपने नाम किया।

 

यह भी पढ़ें: 'यह जीत सेना को समर्पित...' पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले सूर्या

Related Topic:#Asia Cup#Sri Lanka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap