logo

ट्रेंडिंग:

'नो-हैंडशेक' पर बवाल, पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की दी धमकी

पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की है। PCB ने धमकी दी है कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाक टीम एशिया कप में नहीं खेलेगी।

Pakistan Team

भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए एशिया कप मैच के बाद 'नो-हैंडशेक विवाद' गहराता जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए, जिससे पाकिस्तानी टीम की खूब किरकिरी हुई। इस घटना से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखला हुआ है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने धमकी दी है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाक टीम टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी।

पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने पर क्यों अड़ा है पाक?

भारत और पाकिस्तान मुकाबले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट थे। PCB ने जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पायक्रॉफ्ट ने खेल भावना का पालन नहीं करवाया। PCB ने दावा किया है कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने ही टॉस के समय दोनों कप्तानों से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था। इसलिए उन्हें टूर्नामेंट से हटाया जाए, नहीं तो पाकिस्तानी टीम एशिया कप का बायकॉट करेगी। PCB ने ICC से भी पायक्रॉफ्ट की शिकायत की है।

 

मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है, 'PCB ने क्रिकेट की भावना से जुड़े MCC के नियम और ICC कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर मैच रैफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। PCB ने मैच रैफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है।'

 

यह भी पढ़ें: वैशाली ने लगातार दूसरी बार जीता FIDE ग्रैंड स्विस चेस टूर्नामेंट

'नो-हैंडशेक' विवाद की पूरी कहानी क्या है?

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान की टीमें की पहली बार आमने-सामने थीं। इस मैच को लेकर काफी टेंशन वाला माहौल रहा। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद जब उन्होंने छक्के से मैच फिनिश किया तो साथी खिलाड़ी शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बनीं जैस्मीन और मीनाक्षी, कैसा रहा है सफर?

 

पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने के लिए खड़ी थी लेकिन भारत की ओर से कोई खिलाड़ी और ना ही कोई सपोर्ट स्टाफ आया। इससे गुस्सा होकर पाकिस्तान ने अपने कप्तान सलमान आगा को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा और कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने खेल भावना और खेल के विपरीत आचरण किया। PCB ने कहा कि विरोध के तौर पर हमने अपने कप्तान को मैच के बाद समारोह में नहीं भेजा। पाकिस्तानी बोर्ड ने इसके बाद विवाद में मैच रेफरी को भी घसीट लिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap