logo

ट्रेंडिंग:

वैशाली ने लगातार दूसरी बार जीता FIDE ग्रैंड स्विस चेस टूर्नामेंट

भारत की आर वैशाली ने लगातार दूसरी बार FIDE महिला ग्रैंड स्विस चेस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने FIDE महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

R Vaishali Chess Player

आर वैशाली। (File Photo Credit: FIDE via Maria Emelianova)

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने समरकंद में चल रहे FIDE महिला ग्रैंड स्विस चेस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उन्होंने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वैशाली ने सोमवार (15 सितंबर) को 11वें और अंतिम राउंड में चीन की टैन झोंगई के खिलाफ अपना मुकाबला ड्रॉ कराया, जिससे उनके 8 पॉइंट्स हो गए। रुस की कैटरीना लागनो के पास भी 8 पॉइंट्स थे लेकिन बेहतर ट्राईब्रेक स्कोर के आधार पर वैशाली चैंपियन बन गईं।

 

ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट जीतते ही वैशाली ने FIDE महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट हासिल करने वाली वह तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था। दिव्या और कोनेरू ने जून में जॉर्जिया में हुए FIDE महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट कटायाफाइनल में दिव्या ने कोनेरू को मात देकर वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया है। वह वर्ल्ड कप जीतने वाली सबसे युवा महिला चेस खिलाड़ी हैं।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बनीं जैस्मीन और मीनाक्षी, कैसा रहा है सफर?

 

'वैशाली ने देश को गौरवान्वित किया'

आर वैशाली के ग्रैंड स्विस टाइटल जीतने पर ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया हैनितिन नारंग ने ट्वीट कर लिखा, 'आर वैशाली ने समरकंद में महिला ग्रैंड स्विस खिताब को लगातार दूसरी बार जीतने के साथ महिला कैंडिडेट्स 2026 में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतरीन दृढ़ता दिखाईभारत को गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद!!'

 

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ, क्या मैच रेफरी पर गिरेगी गाज?

 

क्या है कैंडिडेट्स टूर्नामेंट?

ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट में टॉप-2 में रहने वाली खिलाड़ियों को महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह मिलीयानी वैशाली के साथ कैटरीना लागनो ने भी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कियाकैंडिडेट्स टूर्नामेंट अगले साल खेला जाएगा, जहां से मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जू वेनजुन की चैलेंजर का फैसला होगा

Related Topic:#R Vaishali#Chess

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap