ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। इंदौर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की दो स्टार ऑलराउंडर, एनाबेल सदरलैंड और एश गार्डनर ने नाबाद 180 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी कर टीम को शुरुआती संकट से निकालते हुए शानदार जीत दिलाई है। यह मैच इंदौर में खेला गया था।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने टेमी ब्यूमोंट की शानदार पारी की बदौलत 244 रन बनाए थे। टेमी ने 78 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 57 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बहुत खराब थी। टीम ने 24 रन पर तीन विकेट और 68 पर चार विकेट गंवा दिए थे। मगर इसके बाद गार्डनर और सदरलैंड ने मोर्चा संभाला और टीम को शानदार जीत दिलाई।

 

यह भी पढ़ें- FIDE World Cup: सीएम प्रमोद ने लोगो और एंथम किया जारी, 31 अक्टूबर से आयोजन

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिखाया अपना कमाल

सदरलैंड ने भी 98 रन की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को रोकने में अहम भूमिका निभाई। गार्डनर ने भी दो विकेट झटके थे। वहीं, लेग स्पिनर अलाना किंग ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और नताली स्किवर-ब्रंट का अहम विकेट भी लिया।

इंग्लैंड की टेमी ने बनाया सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड की ओर से टेमी ब्यूमोंट ने 78 रन बनाए। उन्होंने एमी जोन्स के साथ 55 रनों की साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर में एलिस कैप्सी ने 38 रन और चार्ली डीन ने 26 रन जोड़े। दोनों ने मिलकर 61 रनों की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड 244 रन तक पहुंच सका।

 

मैच की शुरुआत इंग्लैंड के लिए अच्छी रही थी। लॉरेन बेल और लिंसी स्मिथ ने शुरुआती झटके देकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था। बेल की शानदार गेंद पर फोएबी लिचफील्ड पहली बार अपने करियर में पहले ओवर में आउट हुईं। इसके बाद जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी भी जल्दी आउट हो गईं थीं।

 

कप्तान एलिसा हीली चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल सकीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ताकतवर टीम ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। गार्डनर और सदरलैंड ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को टूर्नामेंट की पहली हार दी।

 

यह भी पढ़ेंएक बार फिर वापसी को तैयार हैं ऋषभ पंत, इंडिया टीम की करेंगे कप्तानी

कौन जीता था टॉस?

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मिडिल ओवरों में अलाना किंग और सोफी मोलिनेक्स ने रन गति पर लगाम लगा दी। 20 से 30वें ओवर के बीच इंग्लैंड सिर्फ 26 रन ही जोड़ सका। वहीं, जब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आई, तो उसी अवधि में उन्होंने 77 रन बना डाले।

 

सदरलैंड ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब और सोफिया डंकले को आउट किया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग भी शानदार रही। जॉर्जिया वॉल ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर ब्यूमोंट की पारी का अंत किया।