आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच मंगलवार को हुई अहम बातचीत के बाद फरवरी महीने में होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भारत यात्रा को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के बजाय और उलझती नजर आ रही है। आईसीसी और बीसीबी के बयानों में सामने आए विरोधाभासों के चलते यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बांग्लादेश को अपने मैच खेलने के लिए भारत आना ही होगा या फिर सुरक्षा की वजहों से किसी वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जाएगा।

 

आईसीसी ने वर्चुअल बैठक में बीसीबी के जरिए बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने के अनुरोध को खारिज कर दिया, जबकि बीसीबी का दावा है कि उन्हें इस तरह का कोई स्पष्ट निर्देश या अल्टीमेटम नहीं दिया गया। इस बीच, मंगलवार की बैठक के बाद न तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और न ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिससे अटकलों का दौर और तेज हो गया है।

 

यह भी पढ़ें: IPL से बाहर निकाले जाने के बाद, PSL में शामिल हुए मुस्ताफिजुर रहमान

आईसीसी और बीसीबी के बीच क्या बात हुई?

ESPNcricinfo के मुताबिक, मंगलवार को हुई एक वर्चुअल बैठक में आईसीसी ने बीसीबी को सुरक्षा की वजहों का हवाला देकर बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर कराने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। आईसीसी ने बीसीबी को यह भी कहा कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आना होगा, अन्यथा उसे अंक गंवाने (फॉरफिट करने) का जोखिम उठाना पड़ सकता है।

 

हालांकि, बीसीबी का कहना है कि आईसीसी की ओर से उन्हें इस तरह का कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है। मंगलवार की इस बैठक के नतीजे को लेकर बीसीसीआई या बीसीबी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान या पत्र नहीं जारी किया गया है। यह बैठक आईसीसी ने उस पत्र के बाद बुलाई थी, जो बीसीबी ने रविवार को लिखा था, जिसमें बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने पर 'विचार' करने की मांग की गई थी।

 

यह भी पढ़ें: क्या है 3x3 बास्केटबॉल का नियम, जिसे 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है?

 

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है, जब 20 टीमों वाला टी20 विश्व कप शुरू होने में लगभग एक महीना बाकी है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होगा और 8 मार्च को समाप्त होगा।

 

ग्रुप C में शामिल बांग्लादेश अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलेगा-

  • 7 फरवरी: वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • 9 फरवरी: इटली के खिलाफ
  • 14 फरवरी: इंग्लैंड के खिलाफ
  • इसके बाद बांग्लादेश का अंतिम ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा।

बीसीबी ने आईसीसी को लेटर क्यों लिखा

बीसीबी की तरफ आईसीसी को पत्र लिखने की वजह के पीछे बीसीसीआई का वह फैसला बताया जा रहा है, जिसमें उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। केकेआर ने मुस्ताफिजुर को दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

 

बीसीसीआई के इस फैसले की जानकारी उसके सचिव देवाजित सैकिया ने मीडिया को दी थी। हालांकि, सैकिया ने यह नहीं बताया कि केकेआर को मुस्ताफिजुर को रिलीज करने के लिए क्यों कहा गया। मुस्ताफिजुर रहमान 2026 की आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे।

 

यह भी समझा जा रहा है कि इस मामले पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की कोई बैठक नहीं हुई, जिससे यह सवाल बना हुआ है कि सचिव देवाजित सैकिया के अलावा इस फैसले में और कौन-कौन शामिल था।