logo

ट्रेंडिंग:

IPL से बाहर निकाले जाने के बाद, PSL में शामिल हुए मुस्ताफिजुर रहमान

केकेआर से बाहर निकाले जाने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान पाकिस्तान की ओर से PSL मे खेलेंगे। पाकिस्तान में PSL 23 मार्च से शुरू होगा।

 Mustafizur Rahman

मुस्ताफिजुर रहमान: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मुस्ताफिजुर रहमान से जुड़ा मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। आईपीएल 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से बाहर किए जाने के बाद अब बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज का नाम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शामिल खिलाड़ियों की सूची में आ गया है। आईपीएल से बाहर होने के बाद PSL में उनकी एंट्री ने इस पूरे विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है और उपमहाद्वीप की क्रिकेट राजनीति को और गरमा दिया है।

 

PSL का ड्राफ्ट 21 जनवरी को होना है। करीब आठ साल बाद मुस्ताफिजुर पाकिस्तान की फ्रेंचाइजी लीग में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह PSL में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल चुके हैं। इस बार PSL और IPL की तारीखें टकरा रही हैं, ऐसे में मुस्ताफिजुर उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने आईपीएल की बजाय PSL में खेलने का फैसला किया है।

 

यह भी पढ़ें: क्या है 3x3 बास्केटबॉल का नियम, जिसे 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है?

PSL की आधिकारिक पोस्ट से हुई पुष्टि

PSL की आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में मुस्ताफिजुर की एंट्री की पुष्टि करते हुए लिखा गया, 'बल्लेबाज संभल जाएं… #NewEra में फिज का जादू चलने वाला है। मुस्ताफिजुर रहमान HBL PSL 11 में शामिल हो गए हैं।' इस ऐलान के बाद उनके PSL खेलने पर मुहर लग गई।

 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश में जारी सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देते हुए केकेआर को मुस्ताफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया था। इस फैसले के बाद बांग्लादेश में भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा वजहों का हवाला देते हुए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराने की मांग की है। यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उस नीति से मिलता-जुलता है, जिसमें उसने भारत की जगह अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलने का विकल्प चुना था।

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में जन्म, IPL में भी बिके, अब ठोका दोहरा शतक, कौन हैं अमन राव?

बांग्लादेश में नहीं होगा IPL का प्रसारण

सुरक्षा चिंताओं के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आईपीएल के प्रसारण अधिकार छीने जाने का भी ऐलान किया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2026 की नीलामी में मुस्ताफिजुर रहमान अकेले बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें किसी टीम ने खरीदा था। केकेआर ने उन्हें रिकॉर्ड 9.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

कब शुरू होगा PSL

 

PSL का आगाज 23 मार्च से होना है, जो आईपीएल शुरू होने से महज तीन दिन पहले है। इस बार PSL में छह पुरानी टीमों के साथ दो नई टीमें भी जुड़ रही हैं। ऐसे में अपने टी20 अनुभव और डेथ ओवरों की गेंदबाजी के लिए मशहूर मुस्ताफिजुर लीग में काफी मांग में रहेंगे।

 

मुस्ताफिजुर का आईपीएल से बाहर होना अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह राजनीतिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि शेड्यूल में कोई बदलाव होता है या फिर BCCI और BCB के बीच किसी तरह की कार्रवाई या समझौता सामने आता है। यह पूरा मामला आने वाले दिनों में लगातार सुर्खियों में बना रहने वाला है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap