अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ दिया है। हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने बंगाल जैसी मजबूत गेंदबाजी वाली टीम के सामने 154 गेंद में 12 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेल सनसनी मचा दी है। अमन ने हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
21 साल के अमन ने अपने 200 रनों में से 120 रन मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार के खिलाफ बनाए। उनकी इस धाकड़ पारी की बदौलत हैदराबाद ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन का स्कोर खड़ा किया है। शुरुआत में महंगे रहे मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। हालांकि वह भी अमन के तूफान को रोकने में नाकाम रहे।
अमन इस विजय हजारे ट्रॉफी में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ओडिशा के स्वास्तिक कमाल ने 24 दिसंबर को सौराष्ट्र के खिलाफ 169 गेंद में 212 रन जड़े थे। हालांकि उनके दोहरा शतक के बावजूद ओडिशा को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि अमन की डबल सेंचुरी हैदराबाद को जीत दिला पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने शतक ठोक सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, द्रविड़ से भी निकले आगे
कौन हैं अमन राव?
अमन राव का जन्म अमेरिका में हुआ था। उन्होंने 31 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी से अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया। अमन का यह तीसरा ही लिस्ट-ए मैच था और उन्होंने अपने पहले शतक को दोहरा शतक में तब्दील कर दिया। ओपनिंग बल्लेबाज IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है।
शार्दुल को जड़ा था ओवर में 24 रन
अमन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुर्खियों में आए थे। उन्होंने IPL 2026 ऑक्शन से पहले मुंबई के खिलाफ 29 गेंद में 52 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले।
यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, वॉर्नर का रिकॉर्ड भी नहीं रहा अछूता
मुंबई को 131 रन पर ढेर करने के बाद जब हैदराबाद की टीम बैटिंग करने उतरी तो उसे अमन ने जोरदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के पहले ही ओवर में 24 रन ठोक दिए। अमन ने शार्दुल के खिलाफ एक से बढ़कर एक दर्शनीय शॉट लगाए थे, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उन्होंने तन्मय अग्रवाल के साथ मिलकर हैदराबाद को 11.5 ओवर में 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी।