ट्रेविस हेड ने नए साल जोरदार आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे 'न्यू ईयर टेस्ट' में 166 गेंद में 163 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। हेड का मौजूदा एशेज सीरीज में यह तीसरा शतक है। उन्होंने पर्थ स्टेडियम में 123 और एडिलेड ओवल में 170 रन की पारियां खेली थी। अब सिडनी में उन्होंने शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
डॉन ब्रैडमैन को फिर पछाड़ा
हेड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 91 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। उन्होंने आज (6 जनवरी) अपनी पारी को आगे बढ़ाई और 105 गेंद में अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक पूरा किया। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 152 गेंद में 150 रन का आंकड़ा छू लिया। एशेज इतिहास का यह संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज 150 रन रहा। जैक क्रॉली ने 2023 में 152 में ही गेंद में इस मुकाम को हासिल किया था।
हेड ने एशेज में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में 4 साल में दूसरी बार डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा। महान बल्लेबाज ब्रैडमैन ने 1930 में 166 गेंद में इस आंकड़े को पार किया था। हेड ने सिडनी में कमाल करने से पहले 2021 में 143 गेंद में 150 रन जड़े थे और ब्रैडमैन को पीछा छोड़ा था।
यह भी पढ़ें: 24 गेंद में 11 चौके-छक्के... वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका की उड़ाई धज्जियां
एशेज में सबसे तेज 150 रन
- जो डार्लिंग - 129 गेंद, सिडनी, 1898
- एडम गिलक्रिस्ट - 141, एडजबेस्टन, 2001
- ट्रेविस हेड - 143 ब्रिस्बेन, 2021
- जैक क्रॉली - 152, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2023
- ट्रेविस हेड - 152, सिडनी, 2026
- डॉन ब्रैडमैन - 166, लॉर्ड्स, 1930
यह भी पढ़ें: क्या है 3x3 बास्केटबॉल का नियम, जिसे 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है?
दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह
ट्रेविस हेड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार टेस्ट शतक ठोका। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर सेंचुरी पूरा करते ही स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों के क्लब में जगह बना ली। हेड ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग वेन्यू पर शतक ठोकने वाले पांचवें बल्लेबाज बने।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा अलग-अलग वेन्यू पर शतक
- स्टीव वॉ - 7 वेन्यू पर शतक
- मैथ्यू हेडन - 7 वेन्यू पर शतक
- जस्टिन लैंगर - 7 वेन्यू पर शतक
- डेविड वॉर्नर - 7 वेन्यू पर शतक
- ट्रेविस हेड - 7 वेन्यू पर शतक