14 साल के वैभव सूर्यवंशी सोमवार (5 जनवरी) को दूसरे यूथ वनडे में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने महज 24 गेंद खेली और 11 चौके-छक्के जड़ दिए। कप्तान वैभव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय अंडर-19 टीम को एकतरफा जीत दिलाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
बेनोनी में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी और 49.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। जेसन राउल्स ने 113 गेंद में 114 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला, जिसके चलते साउथ अफ्रीका बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सका। भारत की ओर से किशन सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: क्या है 3x3 बास्केटबॉल का नियम, जिसे 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है?
वैभव ने बदला मैच का रुख
बारिश के चलते भारत को 27 ओवर में 174 रन का रिवाइज टारगेट मिला। ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने 6 ओवर में 67 रन की साझेदारी की, जिसमें जॉर्ज का योगदान सिर्फ 20 रन का था। वह सातवें ओवर की गेंद पर आउट हुए। उनके जाने के बाद भी वैभव की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 19 गेंद में पचासा ठोक दिया।
वैभव ने अर्धशतक तक पहुंचने में ही 8 छक्के लगा दिए थे। इसके बाद उन्होंने 2 और छक्के जड़े। इस दौरान वैभव ने कई बार गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी का पहला चौका 22वीं गेंद पर लगाया। वह 24 गेंद में 283.33 के स्ट्राइक रेट से 68 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 10 छक्के और 1 चौका शामिल रहा।
यह भी पढ़ें: आज आंख दिखा रहा BCB, कभी भारत के रहम-ओ-करम पर टेस्ट खेलने लायक बना था बांग्लादेश
उनका विकेट 95 के स्कोर पर गिरा। इस समय भारतीय टीम को जीत के लिए 113 गेंद में महज 79 रन ही चाहिए थे। वेदांत त्रिवेदी (नाबाद 37) और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू (नाबाद 48) ने आसानी से इस काम को पूरा किया। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 25 रन (DLS मेथड) से जीता था। इस तरह उसने 3 मैचों की यूथ ODI सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।