logo

ट्रेंडिंग:

आज आंख दिखा रहा BCB, कभी भारत के रहम-ओ-करम पर टेस्ट खेलने लायक बना था बांग्लादेश

BCB ने BCCI से पंगा लेने की कोशिश की है। उसने बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से शिफ्ट करने के लिए ICC को लेटर तक लिख दिया है। इसी BCB को जब कोई पूछ नहीं रहा था, तब BCCI ने उसे पहचान दिलाई थी।

Bangladesh Players Test

बांग्लादेश टेस्ट टीम के खिलाड़ी, File Photo Credit: BCB/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के रिश्तों में तल्खी आ गई है। BCCI ने जब से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से निकाला है, BCB आवेश में आकर लगातार ऐसे फैसले ले रहा है, जिससे भारतीय बोर्ड की परेशानी बढ़े। उसने बांग्लादेश टीम के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग कर दी है।

 

BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखकर बताया है कि भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में आ सकती है। इसलिए उसके मैच श्रीलंका में कराए जाएं। BCB का बखेड़ा अभी थमा भी नहीं था कि उधर बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि IPL के मैच बांग्लादेश में टेलीकास्ट या ब्रॉडकास्ट नहीं होंगे।

 

यह भी पढ़ें: उस्मान ख्वाजा से जो 15 साल में नहीं हुआ वह ट्रे्विस हेड ने कर दिखाया

भारत को बांग्लादेश बुलाने पर अड़ा BCB

बांग्लादेश में इस समय हालात अच्छे नहीं हैं। इसके बावजूद BCB ने भारतीय टीम के व्हाइट बॉल दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। यह दौरे पिछले साल होना था लेकिन BCCI ने इसे टाल दिया था। इस साल भी टीम इंडिया के बांग्लादेश जाने की कोई संभावना नहीं दिख रही है लेकिन BCB ने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर BCCI पर दबाव बनाने की कोशिश की और अब टी20 वर्ल्ड कप पर ड्रामा शुरू कर दिया है। कभी इसी BCB को BCCI ने मिलकर पहचान दिलाई थी।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से शिफ्ट करना आसान नहीं, असमंजस में ICC

भारत ने दिलाया था टेस्ट नेशन का दर्जा

बांग्लादेश को टेस्ट नेशन का दर्जा साल 2000 में मिला था। उसे टेस्ट खेलने का दर्जा दिलाने में BCCI के पूर्व अध्यक्ष और तत्कालीन ICC प्रमुख जगमोहन डालमिया की सबसे बड़ी भूमिका थी। उन्होंने 2000 में सर्वसम्मति से मतदान के माध्यम से बांग्लादेश को टेस्ट स्टेटस दिलाया था। टेस्ट नेशन का दर्जा मिलने के बाद भी जब कोई टीम उससे नहीं खेलना चाहती थी, तब BCCI ने टीम इंडिया को भेजा और बांग्लादेश ने अपने इतिहास का पहला टेस्ट मैच खेला।

 

भारत और बांग्लादेश के बीच वह ऐतिहासिक टेस्ट ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश की ओर से अमिनुल इस्लाम ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे। वह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास के पहले शतकवीर बने। अमिनुल ने पिछले साल बताया था कि बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद वह कैसे रोने लगे थे।

 

यह भी पढ़ें: ये भट्टा बॉलर है... पाकिस्तानी स्पिनर उस्मान तारिक के बॉलिंग ऐक्शन पर मचा बवाल

इंग्लैंड में थे अमिनुल

अमिनुल इस्लाम ने पिछले साल बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार से बताया था, 'मुझे आज भी वह दिन याद है जब हमें टेस्ट दर्जा मिला था। उस समय मैं इंग्लैंड के एक क्लब के लिए खेलता था'

अमिनुल इस्लाम, Photo Credit: ICC/X

अमिनुल आगे कहा, 'मुझे याद है दोपहर के करीब 11 या 12 बज रहे थे और मैं लॉर्ड्स के मीटिंग रूम के बाहर खड़ा था। (मोहम्मद) अशरफुल भाई नम आंखों से मेरे पास आए और मुझे गले लगाते हुए बोले, 'बुलबुल, हमें सर्वसम्मति से टेस्ट दर्जा मिल गया है। हम अब टेस्ट क्रिकेटर बनेंगे' साबेर भाई भी बाद में मिले और हम तीनों ने जमकर जश्न मनाया'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap