बॉक्सर मैरी कॉम और उनके पूर्व पति ऑनलर का झगड़ा अब सबके सामने आ गया है। दोनों का अब तलाक हो गया है। अब दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ऑनलर ने आरोप लगाया है कि मैरी कॉम का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। वहीं, अब मैरी कॉम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके पति ने 1 रुपया भी नहीं कमाया। उन्होंने ये दावा एक इंटरव्यू में किया।


इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ऑनलर ने अपना सक्सेसफुल करियर आपके लिए छोड़ दिया था। इस पर मैरी कॉम ने कहा, 'कैसा सफल करियर? वह तो सड़कों पर फुटबॉल खेलता था। सच कहूं तो वह एक रूपया भी नहीं कमाता था। सुबह-शाम सोता रहता था।'


उन्होंने यह भी दावा किया कि जब वह पैसे कमाने के लिए रिंग में कड़ी मेहनत कर रही थीं, तब ऑनलर ने उनका बैंक अकाउंट खाली कर दिया था। उन्होंने कहा, 'वह एक लड़की की कमाई पर जी रहा था। मैं इतना कमा रही थी, मुझे उस पर पूरा भरोसा था। बाद में मुझे पता चला कि मेरा अकाउंट लगभग खाली हो गया था।'

 

यह भी पढ़ें-- 'जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर', मैरी कॉम के पति ने तलाक के बाद लगाए गंभीर आरोप

ऑनलर ने क्या कहा?

ऑनलर ने मैरी कॉम को दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया था।


उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'उसने (मैरी) कहा कि मैंने चुनाव लड़ने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च कर दिया। असल में उसी ने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया था। 2016 में उसे राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था। जब उसका कार्यकाल खत्म हो रहा था तो उसने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा।'


मैरी के इस दावे पर कि जब उनकी शादी हुई थी तब ऑनलर एक रुपया भी नहीं कमाते थे। इस पर जवाब देते हुए ऑनलर ने कहा कि वह उस वक्त शिलॉन्ग में एक्साइज और कस्टम डिपार्टमेंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर फुटबॉल प्लेयर थे और UPSC एग्जाम की तैयारी भी कर रहे थे। उनका कहना है कि उन्होंने मैरी कॉम को एक बेहतरीन बॉक्सर बनने के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया था।


ऑनलर ने कहा, 'जब हम मिले तो मैं UPSC की तैयारी कर रहा था। मैं कॉन्ट्रैक्ट पर फुटबॉल प्लेयर भी था। उसने मुझसे अपना करियर छोड़ने और उसका साथ देने के लिए कहा था। उसने मुझसे बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा। उसे बॉक्सिंग का बहुत शौक था और मैं उससे प्यार करता था, इसलिए मुझे लगा कि उसका पैशन ही हमारा पैशन है। वह हफ्तों और महीनों तक बाहर रहती थी। मैंने बच्चों को पाला। मैंने उन्हें नहलाया, खाना खिलाया, कोचिंग ले गया और घर चलाया।'

 

यह भी पढ़ें-- 'देख छोटा चीकू...', विराट कोहली से मिलकर वायरल हो गया यह लड़का

 

'मैं उसका ड्राइवर था, उसका कुक था'

ऑनलर ने माना कि बाकी कपल की तुलना में उनकी शादी थोड़ी अलग थी। उन्होंने यह भी माना कि उनकी शादी में दोनों के रोल भी अलग-अलग थे।

 

उन्होंने कहा, 'मैं उसका ड्राइवर था। मैं उसका कुक था। मैंने सबकुछ किया और मैंने ये इसलिए किया क्यों ये हमारे घर और परिवार के लिए था। मैं उसके गुलाम की तरह रहता था लेकिन मेरी नजर में ये सब प्यार के लिए था। अब वह दुख पहुंचाने वाली बातें कह रही हैं। ठीक है, हमने एक कोर्ट से तलाक ले लिया है लेकिन मेरे सपोर्ट को गलत मत ठहराइए।'

 

ऑनलर ने आगे कहा, 'हमारी शाही में हमारे पारंपरिक जेंडर रोल नहीं थे। ये मुमकिन भी नहीं था। वह बॉक्सिंग करना चाहती थी, इसलिए मैं पीछे रहकर घर चलाने के लिए राजी हो गया। वह कमाने वाली सदस्य थी लेकिन मैंने इसे कभी कुछ खास करने जैसा नहीं देखा। मैं बस अपनी पत्नी के पैशन को सपोर्ट कर रहा था।'