दुनिया की बेहतरीन मुक्केबाजों में सुमार मैरी कॉम इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार सुर्खियों में रहने का कारण उनका कोई मेडल नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। वह 20 साल की शादी के बाद अपने पति करंग ओन्खोलर से अलग हो गई हैं। उन्होंने अपने पति पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पति ने उनके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है और उनकी अपनी कमाई से खरीदी गई जमीन भी उनके हाथ से चली गई। अब उनके पति ने मैरी कॉम के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। ओन्खोलर ने मैरी कॉम के दावों को झूठा बताया।
ओन्खोलर ने मैरी कॉम के दावों को झूठ बताया। उन्होंने उल्टा मैरी कॉम पर ही कई आरोप लगा दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मैरी कॉम के शादी के बाहर भी संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शादी में दिक्कतें कोई नई बात नहीं है बल्कि ये पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही है। ओन्खोलर ने मैरी कॉम के उन सभी आरोपों का जवाब दिया जो उन्होंने ओन्खोलर पर लगाए थे।
यह भी पढ़ेंः 10 बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा, पिता को बधाई नहीं ट्रोलिंग मिली, ऐसा क्यों हुआ?
जूनियर बॉक्सर के साथ बताए संबंध
मैरी कॉम के पूर्व पति ओन्खोलर के मुताबिक, साल 2013 में मैरी कॉम का एक जूनियर बॉक्सर के साथ संबंध था। उनके इस रिश्ते की वजह से दोनों परिवारों के बीच काफी विवाद हुआ। बाद में उस मामले में समझौता हो गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि साल 2017 के बाद से मैरी कॉम का उनकी बॉक्सिंग एकेडमी से जुड़े एक व्यक्ति के साथ रिश्ता रहा है।
ओन्खोलर ने कहा, 'मैं वही बात बता रहा हूं, जो उसने कोर्ट में कही थी। सबसे पहले, साल 2013 में उसका एक जूनियर बॉक्सर के साथ रिश्ता था। इस बात को लेकर हमारे दोनों परिवारों में काफी विवाद हुआ लेकिन बाद में समझौता हो गया। इसके बाद 2017 से वह 'मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी' में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में है। मेरे पास इसके सबूत हैं, जिनमें उनके व्हाट्सएप मैसेज और उस व्यक्ति का नाम भी शामिल है। इसके बावजूद मैं अब तक चुप रहा।'
पति ने मैरी कॉम को दी नसीहत
ओन्खोलर ने मैरी कॉम को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि मैरी कॉम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोपों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, 'वह अकेले रहना चाहती थी और दूसरा रिश्ता बनाना चाहती थी। हमारा तलाक हो चुका है। अगर वह दूसरा पति चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मुझ पर बिना सबूत के आरोप न लगाए जाएं। अगर आरोप लगाने हैं तो उसके सबूत और कागजात सामने लाए जाएं। मुझे पता है कि वह कहां रहती है और किसके साथ रहती है।'
पैसों की गड़बड़ी के लगाए थे आरोप
मैरी कॉम ने अपने पूर्व पति पर पैसों की गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। मैरी कॉम ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने उनके नाम की संपत्तियों को अपने नाम कर लिया था, उनके नाम पर कर्ज लिया और जमीन को गिरवी रखा। मैरी कॉम ने यह भी आरोप लगाया था कि संपत्ति से उनका नाम हटाया गया है। मैरी कॉम ने दावा किया था कि उनके पति के कारण उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।
मैरी कॉम के इन आरोपों पर सवाल उठाते हुए उनके पूर्व पति ने कहा कि उनकी मौजूदा हालत खुद इन दावों को गलत साबित करती है। उन्होंने कहा कि उन पर करोड़ों रुपये होने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। मैरी कॉम के पति के मुताबिक, 'उसने प्रॉपर्टी की बात की और मेरा नाम हटाने को कहा। उसने यह भी कहा कि मैंने 5 करोड़ रुपये चुरा लिए हैं। अगर ऐसा है, तो मेरा बैंक अकाउंट चेक किया जाए।'
यह भी पढ़ेंः एक्सेल शीट बनवाकर खर्चे का हिसाब मांगता था पति तो पत्नी ने कर दिया केस
सेलेब्रिटी होने का फायदा उठाने का आरोप
ओन्खोलर ने कहा कि 18 साल की शादी के दौरान वे हमेशा साथ रहे लेकिन अब अचानक ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि वे दिल्ली में किराए के मकान में रहते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति किसी भी तरह से बड़े पैसों वाले व्यक्ति जैसी नहीं है।
ओन्खोलर ने कहा कि उनकी पत्नी एक सेलेब्रिटी हैं, इसलिए उनकी बातों पर लोग जल्दी भरोसा कर लेते हैं। उन्होंने कहा, 'वह जो कहती हैं, कुछ लोग उसे सच मान लेते हैं और कुछ नहीं लेकिन सच्चाई यही है कि मेरी जिंदगी बहुत सिंपल है।'